Kunal Kamra controversy: होटल में तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार 12 आरोपियों को मिली जमानत, अब कुणाल कामरा पर FIR

Kunal Kamra controversy: mumbai-court-grants-bail-to-12-accused-in-habitat-studio-vandalism-case
X
Kunal Kamra controversy: होटल में तोड़फोड़ के मामले में 12 आरोपियों को मिली जमानत।
Kunal Kamra controversy: मुंबई के बांद्रा स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट ने द हैबिटैट स्टूडियो में हुए तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तार 12 आरोपियों को जमानत दे दी है। यह घटना स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक शो से जुड़े विवाद के बाद हुई थी।

Kunal Kamra controversy: मुंबई के बांद्रा स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट ने द हैबिटैट स्टूडियो में हुए तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तार 12 आरोपियों को जमानत दे दी है। इनमें शिव सेना (शिंदे गुट) के नेता राहुल कनाल भी शामिल हैं। यह घटना स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक शो से जुड़े विवाद के बाद हुई थी।

क्या है पूरा मामला?
21 जनवरी को कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हैबिटैट स्टूडियो में एक शो किया, जिसमें उन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगा।

इसके बाद शिव सेना (शिंदे गुट) के नेता राहुल कनाल और उनके साथियों ने स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ की और कुणाल के खिलाफ नारेबाजी की। इस घटना के बाद खार पुलिस ने सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन पर BNS 132 और BNS 333 जैसे गैर-जमानती धाराएं लगाईं।

आरोपियों को कोर्ट से मिली बेल
आरोपियों के वकील ने दावा किया कि लगाई गई धाराएं गलत हैं और पहली एफआईआर MIDC पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई थी। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि आरोपियों ने जानबूझकर स्टूडियो को नुकसान पहुंचाया और शिंदे का अपमान किए जाने का हवाला दिया।

इसके बाद मामले पर सुनवाई करते हुए रविवार (28 जनवरी) को बांद्रा स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सभी आरोपियों को 15,000 रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत दे दी।

कुणाल कामरा पर एफआईआर
अब, इस मामले में मुंबई पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की। रिपोर्ट्स के अनुसार, कामरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 (1), 353 (2), 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story