मुंबई के मलाड में 22 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

Mumbai Fire Incident
X
प्रतीकात्मक इमेज।
Mumbai Fire Incidents: आग लगने की सूचना मिलते ही पांच दमकल गाड़ियों की एक टीम को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया गया। दमकल की गाड़ियां हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। 

Mumbai Fire Incidents: महाराष्ट्र के मुंबई के मलाड इलाके में शनिवार दोपहर एक 22 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, बिल्डिंग मलाड के कुरार गांव इलाके में है, जो स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) की है। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

आग लगने की सूचना मिलते ही पांच दमकल गाड़ियों की एक टीम को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया गया। दमकल की गाड़ियां हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

24 दिन पहले भी मलाड में लगी थी आग
इससे पहले 27 दिसंबर 2023 को मलाड इलाके के एक शॉपिंग सेंटर में आग लगी थी। इस दौरान आग में फंसे 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। शाम करीब पौने सात बजे लगी यह आग कुछ ही पलों में विकराल हो गई थी। अग्निकांड में शॉपिंग सेंटर के पहले फ्लोर पर दो दुकानें जलकर राख हो गई थी।

मलाड में आम हैं अग्निकांड की घटनाएं

13 मार्च, 2023: मुंबई के मलाड पश्चिम के अप्पापाड़ा इलाके में आनंदनगर झुग्गियों में भीषण आग लग गई।
13 मार्च, 2023: शाम करीब 6.50 बजे जैन मंदिर रोड पर उपनगरीय मलाड (पश्चिम) में एक तीन मंजिला शॉपिंग सेंटर में आग लग गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story