Crime News: बंदूक दिखाकर पत्नी को दिया तीन तलाक, पति गिरफ्तार, हथियार जब्त

Bhopal Crime News: A husband pronounced triple talaq to his wife at the threat of a licensed gun.
X

पति ने लाइसेंसी बंदूक का डर दिखाकर पत्नी को तीन तलाक दिया. (Photo- AI)

राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र से तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक पति ने अपनी पत्नी को लाइसेंसी बंदूक का सहारा लेते हुए तीन तलाक दे दिया।

भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने लाइसेंसी बंदूक का डर दिखाकर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। यह घटना रविवार शाम की है, जो वैवाहिक विवादों की गंभीरता को उजागर करती है।

आरोपी दानिश अपनी पत्नी के मामा के घर अशोक कॉलोनी पहुंचा। महिला ने बताया कि पति के हाथ में बंदूक देखते ही वह भयभीत हो गई और कमरे में छिप गई।इस दौरान दानिश ने कमरे के बाहर खड़े होकर तीन बार जोर से "तलाक, तलाक, तलाक" बोलकर रिश्ता खत्म करने की घोषणा कर दी।

महिला की मानें तो बंदूक का सहारा लेकर यह तलाक दिया गया, जो न केवल भावनात्मक रूप से आघात पहुंचाने वाला था बल्कि जानलेवा खतरे का संकेत भी। घबराई हुई महिला तुरंत शाहजहांनाबाद थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली।

पुलिस जांच में पता चला कि दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि दानिश का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें घरेलू हिंसा, धमकी और अवैध तलाक जैसे आरोप शामिल हैं।

तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में इसे असंवैधानिक घोषित किया था, लेकिन मुस्लिम समुदाय में कुछ लोग अभी भी इसे अपनाते हैं, जो कानूनी जटिलताएं पैदा करता है।

महिला की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने उसे संरक्षण प्रदान किया है। जांच अधिकारी ने कहा कि पूर्ण जांच के बाद ही तलाक की वैधता और अन्य आरोपों पर फैसला होगा। यदि संबंध की पुष्टि हुई तो दानिश पर अतिरिक्त धाराएं लगाई जा सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story