शादी की खुशियां मातम में बदलीं: बारातियों से भरा वाहन पलटा, 4 की मौत; विदिशा से इंदौर लौट रहे कई लोग घायल 

Vidisha Road Accident
X
विदिशा में भीषण हादसा: महिला समेत 4 बारातियों की मौत, 8 घायल; शादी के बाद इंदौर लौट रहे थे घायल।
Vidisha Road Accident: बारात विदिशा से इंदौर के आउलीखेड़ा गांव लौट रही थी, रास्ते में वाहन पलट गया। इसमें 16 लोग सवार थे। 4 की मौत हो गई।

Vidisha Road Accident: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में गुरुवार (1 मई 2025) देर रात बारातियों से भरा वाहन पलट गया। सिरोंज की मदागन घाटी में हुए इस हादसे में महिला समेत 4 बारातियों की मौत हो गई। जबकि, 12 लोग घायल हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। शादी के बाद ये लोग इंदौर लौट रहे थे।

लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा के मुताबिक, बारात इंदौर के आउलीखेड़ा गांव लौट रही थी, तभी रास्ते में वाहन बेकाबू होकर पलट गया। हादसे के वक्त पिकअप वाहन में 16 लोग सवार थे। इनमें छोटे बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल थे।

रतलाम, खंडवा और सिवनी के मृतक
हादसे में रतलाम जिले के मानपुरा निवासी नारायण पिता कालू, करोंदिया निवासी गोकुल, खंडवा जिले के बरोड निवासी बसंती बाई और सिवनी के बनापुरा निवासी हजारी पिता बिहारी की मौत हो गई है।

दूसरी गाड़ी में थे दूल्हा-दुल्हन
हादसे के बाद बारातियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को लटेरी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गनीमत रही कि दूल्हा-दुल्हन दूसरी गाड़ी में सवार थे।

यह लोग घायल

  1. शांतिबाई पति रमेश, करमदिया रतलाम
  2. जितेंद्र पिता कालू, मानपुरा, रतलाम
  3. हेमराज पिता नंदू, आवलीपुरा मानपुर
  4. रागिनी, पिता किशोर, रजौदा, देवास
  5. अजय पिता संतोष, करोदिया, रतलाम
  6. नंदू पिता सुखराम, आवलीपुरा मानपुर
  7. छोटू पिात हुकुम, आवलीपुरा मानपुर
  8. द्वारिका बाई पति नंदू, आवलीपुरा मानपुर
  9. किशोर पिता करण, आवलीपुरा मानपुर
  10. दीपक पिता हुकुआ, आवलीपुरा मानपुर
  11. रीना पति मुकेश, आवलीपुरा मानपुर
  12. तोफान पिता कालू, आवलीपुरा मानपुर
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story