MP IPS Transfer Order: मोहन सरकार में प्रशासनिक सर्जरी, पुलिस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

IPS transferred in MP
X
IPS transferred in MP
MP IPS Transfer Order: मोहन सरकार में प्रशासनिक सर्जरी सोमवार 2 सितंबर को कर दी गई है। अधिकारियों के तबादले को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।

MP IPS Transfer Order: मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने सोमवार 2 सितंबर को आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए है। वल्लभ भवन मंत्रालय के आदेश क्रमांक एफ-1/1/24/0001/2024/बी-4/दो. में उल्लेख किया गया है कि भापुसे./राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन के संभागीय कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया जाता है।

इन आईपीएस अधिकारियों को यहां की जिम्मेदारी
रापुसे के पुलिस अधीक्षक, राजेश कुमार मिश्रा को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है। रापुसे के जोनल पुलिस अधीक्षक, राजेश सहाय को विशेष शाखा इन्दौर विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय, इन्दौर दिया गया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक अ. अ.वि पु.मु भोपाल विशेष पुलिस स्थापना, दुर्गेश कुमार राठौर को लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में रहेंगे।

यह भी पढ़ें: सीएमओ हर्षित तिवारी की भोपाल नगर निगम में वापसी, अन्य अफसरों के भी तबादले

पुलिस अधिकारियों को यहां की जिम्मेदारी
पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना, सव्यसाची सराफ को लोकायुक्त संगठन, इन्दौर संभाग सहायक पुलिस महानिरीक्षक से पुलिस मुख्यालय, भोपाल बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन, रामेश्वर सिंह यादव को संभाग ग्वालियर पुलिस अधीक्षक से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन, मनु व्यास को संभाग भोपाल सहा.पु.महानिरीक्षक कार्यालय से पु.महानिरीक्षक रीवा जोन भेजने का आदेश जारी किया गया है।

Gov Order


3 दिनों में दूसरी बार आदेश
अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा के स्थानांतरण को लेकर 3 दिनों में दूसरी बार आदेश जारी किए गए हैं। लोकायुक्त कार्यालय मध्य प्रदेश भोपाल के विशेष पुलिस स्थापना महानिदेशक की ओर से आदेश सोमवार को जारी कर दिया गया है। शासन के अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश की प्रतियां सौंपी जा रही है।

यह भी पढ़ें: पुलिस की तरह अब लोकायुक्त को भी 24 घंटे में सार्वजनिक करनी होगी FIR

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story