Traffic Alert: 15 को भोपाल में संभलकर निकलें, इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्शन

Bhopal Traffic Plan
X
15 अगस्त को भोपाल में यातायात का दबाव
Traffic Alert: भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त गुरुवार को वाहन चालक घर से निकलने से पहले यातायात व्यवस्था देख लें।

Traffic Alert: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त गुरुवार को लाल परेड मैदान पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसलिए शहर के मार्गों के यातायात में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगी। वाहन चालक इस दिन घर से निकलने से पहले यातायात व्यवस्था देख लें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल परेड ग्राउंड के आसपास भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह छह बजे से बंद रहेगा तो वहीं यातायात पुलिस की ओर से पहली बार यातायात क्षेत्र में दबाव वाले क्षेत्र की जानकारी दी गई। इसके तहत रोशनपुरा चौराहा से गांधी पार्क, लाल परेड मैदान की ओर, डीबी मॉल तिराहे से जेल रोड, लाल परेड मैदान की ओर, लिली चौराहे से जहांगीराबाद, लाल परेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा।

दो व चार पहिया के लिए यह रहेगी व्यवस्था

  • रोशनपुरा चौराहा से बाणगंगा चौराहा-केएन प्रधान तिराहा पुराना मछलीघर खटलापुरा मार्ग-पीरक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
  • लोक परिवहन एवं अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लाल परेड की ओर आने वाले मागों डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • टी.टी. नगर न्यू मार्केट से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, ई.ओ. डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय, मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल से भारत टॉकीज होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगी।
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज पुल बोगदा, प्रभात, सुभाष नगर आर ओखी, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय ईओडब्ल्यू, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story