Commotion in spa center: स्‍पा सेंटर में कपड़े उतारकर क्या कर रहे थे ट्रैफिक पुलिस के जवान, जानें क्यों मची यहां चीख-पुकार 

Uproar in spa center Gwalior
X
Uproar in spa center Gwalior
Uproar in spa center Gwalior: स्पा सेंटर में महिला स्टाफ से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में मुरैना पुलिस के तीन आरक्षक गिरफ्तार किए गए हैं। नशे में धुत्त होकर गलत डिमांड कर रहे थे।

Uproar in spa center Gwalior: स्पा सेंटर में महिला स्टाफ के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में मुरैना पुलिस के तीन आरक्षक गिरफ्तार किए गए हैं। आरक्षकों ने यह वारदात ग्वालियर स्थित स्पा सेंटर में की है। वह शराब पीकर यहां स्पा सेंटर में पहुंचे और कपड़े उतारकर हंगामा करने लगे। CCTV फुटेज में मिले सबूतों व पीड़ित स्टाफ के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

स्पा सेंटर ग्वालियर के विवि थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी में स्थित है। जहां नशे में धुत और अर्धनग्न हालत में पहुंचे मुरैना पुलिस के तीन जवानों ने जमकर हंगामा किया। सिपाही स्पा सेंटर स्टाफ से गलत डिमांड कर रहे थे। महिला स्टाफ ने पुलिसकर्मियों की डिमांड को गैरकानूनी बताते हुए विरोध शुरू कर दिया। और तुरंत बाहर निकलने को कहा, जिससे सिपाही इस कदर नाराज हो गए कि महिला स्टाफ से छेड़खानी शुरू कर दी। आरक्षकों की इस हरकत के बाद स्पा सेंटर में चीख पुकार मच गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story