वैलेंटाइन-डे पर बजेगी शहनाई: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी तय, इस दिन लेंगे 7 फेरे

Shivraj Singh Chauhan sons wedding dates
X
बेलेंटाइन-डे पर बजेगी शहनाई: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बेटों की शादी की डेट तय, यहां लेंगे 7 फेरे
MP के पूर्व CM शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल चौहान 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे पर शादी करेंगे। जबकि, बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी 5 मार्च में होनी है।

Shivraj Singh chauhan: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द शहनाई बजने वाली हैं। उनके छोटे बेटे कुणाल 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे पर शादी करेंगे। जबकि, शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी मार्च में होगी। इंगेजमेंट पहले ही हो चुकी हैं। परिवार तैयारियों में जुटा है। शादी में PM मोदी सहित कई दिग्गज शामिल होंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान की शादी भोपाल रिद्धि जैन संग होनी है। दोनों की सगाई 23 मई 2024 को हो चुकी है। अब 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे यह दोनों शादी करेंगे। कुणाल और रिद्धि की शादी के लिए वेन्यू भी तय कर लिया गया है। यह शादी भोपाल में ही होनी है। इसमें देशभर प्रदेश के हजारों लोग शामिल होंगे।

भोपाल में रहता है रिद्धि का परिवार
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज के छोटे बेटे कुणाल और उनकी होने वाली बहू रिद्धि जैन बचपन में साथ पढ़ते थे। रिद्धि का परिवार भोपाल की निशांत कॉलोनी में रहता है। पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट हैं। रिद्धि और कुणाल की शादी 14 फरवरी को भोपाल के लेक व्यू स्थित होटल में होनी है।

 Kartikey Chauhan marriage
Kartikey Chauhan marriage

कार्तिकेय चौहान की शादी 5 मार्च को
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी अमानत बंसल के साथ होनी है। उनकी सगाई 17 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी। अमानत का परिवार उदयपुर का रहने वाला है। लिहाजा, इनका शादी समारोह भी उदयपुर में 5 और 6 मार्च आयोजित किया जा रहा है।

undefined
कार्तिकेय सिंह चौहान, अमानत बंसल अपने परिवार के साथ।

कौन हैं अमानत बंसल ?
अमानत लिबर्टी शू के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल और रुचिता बंसल बेटी हैं। अमानत की मां रुचिता सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहती हैं। वह कन्फेडरेशन ऑफ विमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया हरियाणा चेप्टर की फाउंडर हैं।

यह भी पढ़ें: दोनों बेटों की शादी का दिया न्योता, इधर कार्तिकेय-अमानत की हुई सगाई

पीएम मोदी को दिया आमंत्रण
शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित देश दुनिया के कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं। शिवराज ने अक्टूबर 2024 में परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलकर शादी का न्योता दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story