शिवपुरी में बड़ी घटना: आधी रात झोपड़ी में भड़की आग, 2 पोतियों और दादा जिंदा जले, गमी में गए थे माता-पिता

Shivpuri 3 people burnt alive
X
Shivpuri 3 people burnt alive
मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले में दादा-पोती सहित 3 लोग जिंदा जल गए। शनिवार (21 दिसंबर) रात भोजन कर सभी लोग सो गए थे, तभी 11 बजे अचानक आग भड़क गई। एक बच्ची ने बाहर भाग कर जान बचाई।

Shivpuri Hut caught: मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले में झोपड़ी में आग लगने से 3 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में दो बच्चियां भी शामिल हैं। बताया गया कि ठंड में यह लोग अलाव ताप रहे थे। रात में अलाव की यह आग झोपड़ी में फैल गई और वहां से सो रहे 3 लोगों की मौत हो गई।

शिवपुरी घटना बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपूरा गांव की है। यहां रहने वाले वासुदेव और उसकी पत्नी रुक्मणि धौलपुर गए थे। जबकि, उनकी तीन बेटियां अनुष्का, संध्या और ज्योति दादा हजारी के पास थीं। 65 वर्षीय हजारी बंजारा पोती संध्या (5) और ज्योति (4) के साथ सो रहे थे। तभी रात 11 बजे झोपड़ी में आग लग गई। ज्योति की आंख खुली तो भागकर झोपड़ी के बाहर चली गई, लेकिन उसके दादा और दोनों बहनें जिंदा जल गईं।

ज्योति ने दौड़कर बचाई जान
यह पूरा घटनाक्रम ज्योति की आंखों के सामने हुआ है। उसने बताया, रात में सभी लोग सो रहे थे, तभी अचानक झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी। मैं घबरा गई और दौड़कर चाचा जीतेंद्र बंजारा के यहां पहुंची। चाचा ने पुलिस को जानकारी दी। साथ ही चिल्लाते हुए झोपड़ी की तरफ भागे।

यह भी पढ़ें: MPPSC और छात्रों में बनी सहमति: इंदौर कलेक्टर ने सुबह 5 बजे समाप्त कराया धरना

घांसफूस का छप्पर दादा-पोती में गिरा
बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा, झोपड़ी पर घांसफूस का छप्पर था। आग लगने के बाद जलता हुआ छप्पर बुजुर्ग और पोतियों के ऊपर गिर गया। जिससे तीनों बुरी तरह से झुलस गईं। कुछ देर बाद तीनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: छात्र आंदोलन के बीच MPPSC को बड़ा झटका, हाईकोर्ट बोला- प्राप्तांक से कटऑफ तक करें सार्वजनिक

पीएम आवास का नहीं मिला लाभ
ब्रिजेंद्र बंजारा ने बताया कि हमें हम लोग तीन भाई हैं। दो साल पहले पीएम आवास के लिए अप्लाई किया था, लेकिन अब तक योजना का लाभ नहीं मिला। पक्का आवास मिल गया होता तो यह घटना नहीं होती।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story