Rewa to Bhopal Special Train: रीवा से रानी कमलापति चलेगी राखी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल 

Rewa to Bhopal Special Train
X
Rewa to Bhopal Special Train
पश्चिम मध्य रेलवे ने रेल यात्रियों की परेशानी हो देखते हुए रीवा से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल राखी स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 17 अगस्त से चलेगी। देखें टाइमटेबल।

Rewa to Bhopal Special Train: पश्चिम मध्य रेलवे ने रेल यात्रियों की परेशानी हो देखते हुए रीवा से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल राखी स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 17 अगस्त से चलेगी। रेलवे ने बताया कि रीवा रानी कमलापति राखी स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से 1-1 ट्रिप चलेगी। रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति राखी स्पेशल ट्रेन के आठ स्टॉपेज दिए गए हैं। यह ट्रेन विदिशा, बीना, सागर, दमोह, मुड़वारा, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी।

रेवांचल और वंदे भारत के आलावा अन्य ट्रेन
रीवा से भोपाल के लिए डायरेक्ट ट्रेन दो ही हैं। एक तो रेवांचल एक्सप्रेस और दूसरी रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह दोनों ट्रेन डायरेक्ट भोपाल पहुंचाती हैं। इनके अलावा राखी स्पेशल ट्रेन मिलेगी। विकल्प के तौर पर सतना से कामायनी एक्सप्रेस और रीवा-अम्बेडकर नगर महू एक्सप्रेस से भी भोपाल जा सकते हैं। इसमें थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है। इसमें 22 टिब्बे होंगे। यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना होगा।

भोपाल से रात 10:15 बजे रवाना होगी ट्रेन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रानी कमलापति-रीवा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक किया जाना है। समर स्पेशल ट्रेन का नंबर 02173 है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात 10:15 बजे रवाना होगी और विदिशा, बीना, सागर दमोह मुड़वारा, कटनी, मैहर और सतना होते हुए सुबह 7:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। शनिवार को ही दोपहर 12:30 बजे समर स्पेशल ट्रेन रीवा स्टेशन से रवाना होकर उक्त स्टेशन होते हुए रात 9:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

शुक्रवार से भी चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
इसके साथ ही भोपाल-रीवा के लिए यह स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला भोपाल स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर भाजपा सांसद, विधायकगण, महापौर सहित रेलवे अधिकारी मौजूद भी रहेंगे।

इस दिन चलेंगी ट्रेनें
भोपाल और रीवा के लिए चलाई जाने वाली यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को भोपाल से तथा शनिवार और सोमवार को रीवा से चलेगी। इस नई ट्रेन सेवा में यात्रियों के लिए आरक्षण की सुविधा प्रारंभ हो चुकी है। भोपाल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से विंध्य क्षेत्रवासियों को भोपाल आने-जाने में आसानी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story