MP News: सतना जिले में रीवा ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए सब इंजीनियर और पंचायत सचिव

Rewa EOW
X
सतना जिले में रीवा ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई।
MP News: ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने जनपद पंचायत सोहावल के सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बाबूपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में की गई।

MP News: सतना जिले के सोहावल जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) रीवा की टीम ने जनपद पंचायत सोहावल के सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बाबूपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में की गई।

भ्रष्टाचार का खुलासा
मामला पुलिया निर्माण के मूल्यांकन और भुगतान से जुड़ा हुआ था। आरोप है कि सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह ने ठेकेदार अतुल त्रिवेदी से रिश्वत की मांग की थी। सब इंजीनियर ने 10,000 रुपए और पंचायत सचिव ने 5,000 रुपए की मांग की थी। ठेकेदार ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत ईओडब्ल्यू से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

13 सदस्यीय टीम ने दिया ऑपरेशन को अंजाम
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए ईओडब्ल्यू की 13 सदस्यीय टीम बनाई गई थी। डीएसपी किरण किरो के नेतृत्व में इस टीम में निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रियंका पाठक और उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय मुख्य रूप से शामिल थे। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और अधिकारियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story