राजस्थानी लोक संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति: दमा दम मस्त कलंदर और केसरिया बालम आओ री गाने पर झूमे छात्र

Rajasthani folk
X
Rajasthani folk
कुटला खान ने राजस्थान के लोक वाद्य खड़ताल के साथ ढोलक पर जुगलबंदी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पूजा और कविता ने राजस्थानी कालबेलिया एवं मटकी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बंटोरी।

भोपाल। राजस्थानी लोक कलाओं के विख्यात कलाकार कुटला खान की टीम सोमवार को अंकुर हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रस्तुति दी। 10 सदस्यीय दल ने स्पीक मैके के तत्वावधान में आयोजित राजस्थानी लोक गायन, लोक वाद्य संगीत के साथ साथ लोक नृत्य में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत केसरिया बालम आओ रे, पधारो म्हारे देस... से की इसके बाद दमा दम मस्त कलंदर.... जैसे लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई।

Rajasthani folk

कालबेलिया एवं मटकी नृत्य की प्रस्तुति रही खास
कुटला खान ने राजस्थान के लोक वाद्य खड़ताल के साथ ढोलक पर जुगलबंदी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पूजा और कविता ने राजस्थानी कालबेलिया एवं मटकी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बंटोरी। इनके साथ संगत पर दारा खान ने हारमोनियम, मुस्ताक खान ने ढोलक, रसूल खान ने कामाच्या, रईस खान ने चीप पर वादन किया। वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने दल के साथ नृत्य और संगीत में शामिल हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story