Bhopal News: एक ही छत के नीचे प्रोफेशनल लोग देंगे प्रस्तुति, 24 अगस्त को गीत गुंजन म्यूजिकल नाइट

Geet Gunjan Musical Night
X
एक ही छत के नीचे प्रोफेशनल लोग देंगे प्रस्तुति
Bhopal News: भोपाल में 24 अगस्त को रवीन्द्र भवन में गीत गुंजन म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन गुंजन फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसी भी संस्था है, जहां डॉक्टर, इंजीनियर, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनेसमैन को म्यूजिक सिखाया जाता है। 6 महीने में एक बार यह सभी एक ही छत के नीचे परफॉर्मेंस भी देते हैं। आगामी 24 अगस्त को रवीन्द्र भवन में गीत गुंजन म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन गुंजन फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

शेड्यूल टाइट होता है
गीत गुंजन म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में शहर के करीब 30 डॉक्टर्स, ब्यूरोक्रेट्स, बिजनेसमैन एवं प्रोफेशनल अपने परफॉर्मेंस से श्रोताओं का दिल जीतेंगे। सभी यह जानते हैं कि इन प्रोफेशनल लोगों का शेड्यूल इतना टाइट होता है कि शायद ही वह अपने पैशन के लिए समय निकाल पाते हों।

रिहर्सल के लिए आते हैं
गुंजन फाउंडेशन के हेड कैलाश यादव ने बताया कि मैं पिछले 4 सालों से इसी तरह से म्यूजिक सिखाने का काम कर रहा हूं और जिसमें मेरे पास ज्यादातर बड़े-बड़े प्रोफेशनल ही आते हैं। इन सभी की खासियत है कि इतने बिजी शेड्यूल के बाद भी रोजाना अपने सिंगिंग टैलेंट के लिए समय निकालते हैं और रिहर्सल के लिए आते हैं।

105 प्रोफेशनल लोग टीम में
कैलाश ने कहा कि मेरे पास 4 साल से लेकर 86 साल तक के स्टूडेंट्स संगीत सीखते हैं, लेकिन इन सभी प्रोफेशनल को मैं सुगम संगीत ही सिखाता हूं, जिसमें मेरे पास करीब 105 डॉक्टर्स, ब्यूरोक्रेट्स, बिजनेसमैन शामिल है। रवीन्द्र भवन में आयोजित म्यूजिकल नाइट में सुनील श्रीवास्तव, संजीव साहनी, राकेश तिवारी, यशपाल कुमार, पीके कटारे, दीपक आसाई, अजय अग्रवाल मुरलीधर तथा डॉ. संजय कुमार, डॉ. शशांक अग्रवाल, डॉ. संध्या गदरे, डॉ. वंदना अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अपनी प्रस्तुति से संगीत संध्या को म्यूजिक बनाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story