MP News: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को मिली जान से मारने की धमकी, केन्द्र से मिलेगी सुरक्षा 

pradeep mishra
X
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा।
MP News: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात व्यक्ति ने पत्र लिखकर मारने की बात कही है। कथावाचक प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा को लेकर सांसद नवनीत राणा ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है। 

MP News: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात व्यक्ति ने पत्र लिखकर मारने की बात कही है। कथावाचक प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा को लेकर सांसद नवनीत राणा ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है।

मध्यप्रदेश के सीहोर में कथावाचक प्रदीप मिश्रा को धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने हत्या की धमकी दी है। इसकी सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं में भी नाराजगी बनी हुई है। कथावाचक प्रदीप मिश्रा को गृह मंत्रालय से सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

पहले से मिली है सुरक्षा
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को मध्यप्रदेश भोपाल पुलिस मुख्यालय से पहले ही सुरक्षा मिली हुई है। जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। जिसका जवाब गृह मंत्रालय से दिया गया है। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है।

letter

पत्र के माध्यम से मिली धमकी
अज्ञात व्यक्ति ने पत्र लिखकर बदनाम करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा को देखते हुए बढ़ाया जा रहा है। प्रदीप मिश्रा इस समय महाराष्ट्र दौरे पर है। जिसके ऊपर प्रशासन की नजर बनी हुई है।

देश विदेश में प्रसिध्द हैं प्रदीप मिश्रा
कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा अपनी कथा और रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर देश और दुनिया में प्रसिद्ध हैं। उनकी कथाओं में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। कथावाचक के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष लेने और दर्शन करने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story