MP कांग्रेस अध्यक्ष का एक्सीडेंट: ट्रक ने भोपाल-इंदौर हाईवे पर फॉर्च्यूनर को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे जीतू पटवारी

Jitu Patwari Accident
X
Jitu Patwari Accident
Jitu Patwari Accident: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल-इंदौर हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। गुरुवार (30 जनवरी) को जीतू पटवारी की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी।

Jitu Patwari Accident: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का गुरुवार (30 जनवरी) को एक्सीडेंट हो गया। शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर से भोपाल आ रहे जीतू पटवारी की फॉर्च्यूनर को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। भोपाल-इंदौर हाईवे पर हुए हाइसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। जीतू पटवारी बाल-बाल बच गए। एक्सीडेंट सीहोर के फंदा टोल टैक्स के पास हुआ। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

'ईश्वर की कृपा से मैं और मेरा स्टाफ सुरक्षित हैं'
जीतू पटवारी ने हादसे की जानकारी खुद साझा की है। पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि आज इंदौर से भोपाल जाते समय सीहोर के पास ट्रक ने मेरी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। जिससे दुर्घटना घटित हुई। ईश्वर की कृपा से मैं, मेरा पूरा स्टाफ और ट्रक ड्राइवर सुरक्षित हैं, और कोई जनहानि नहीं हुई। आप सभी की शुभचिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया! आप सभी का प्रेम और आशीर्वाद बना रहे।

ये भी पढें: भोपाल: सौरभ शर्मा को आखिर किससे खतरा, जीतू पटवारी ने क्यों जताई हत्या की आशंका?

फॉर्च्यूनर कार का पिछले हिस्सा क्षतिग्रस्त
PCC चीफ जीतू पटवारी गुरुवार को इंदौर से शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आ रहे थे। जीतू के साथ उनकी फॉर्च्यूनर कार में उनके सहयोगी भी बैठे थे। सुबह 10.30 बजे सीहोर के फंदा टोल टैक्स के पास जीतू की कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर के बाद PCC अध्यक्ष की कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। शुक्र है हादसे में जीतू पटवारी को कोई चोट नहीं आई है।

ये भी पढें: रतलाम : मुस्लिम बच्चों की पिटाई कर लगवाए धार्मिक नारे, कांग्रेस बोली-यह मानसिकता बेहद खतरनाक

जीतू पटवारी दूसरी गाड़ी से पहुंचे भोपाल
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही खजूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक चालक विमल मीना को गिरफ्तार कर लिया है। पटवारी दूसरे वाहन से भोपाल के लिए रवाना हो गए। खजूरी TI नीरज वर्मा ने बताया कि जीतू पटवारी को चोट नहीं आई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के बाद प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जीतू पटवारी की सुरक्षा में चूक बताया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story