Private School की मनमानी पर Govt सख्त: कापी-किताब और यूनिफार्म के नाम पर बंद होगी वसूली, CM मोहन यादव का आदेश
CM Mohan Yadav action on private schools: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1 अप्रेल 2024 को निर्देश जारी कर ऐसे स्कूल संचालकों को चिन्हित करने को कहा है। बताया कि नया सत्र शुरू होते ही अभिभावकों पर किताब और यूनिफार्म के लिए दबावा बनाया जाने लगा है।;

CM Mohan Yadav action on private schools: मध्य प्रदेश में यूनिफार्म, काफी-किताब व अन्य सामग्री के नाम अभिभावकों से होने वाली मनमानी वसूली पर सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा, स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को तय दुकान से ही कापी-किताब खरीदने को बाध्य करने वालों पर 2 लाख जुर्माना लागया जाएगा।
मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ निजी स्कूलों द्वारा पालकों को कोर्स की किताबें, यूनिफार्म और अन्य शिक्षण सामग्री किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जो कि उचित नहीं है।
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 1, 2024
मैंने इस सम्बन्ध में कार्रवाई करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिये हैं। स्कूल शिक्षा…
CM ने बताया कार्रवाई का प्रावधान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अभिभावकों पर दबाव बनाने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित किया है। बताया कि पहली बार शिकायत मिलने पर स्कूल संचालक के खिलाफ स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनिमियन) नियम 2020 के तहत 2 लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
स्कूल संचालकों की मनमानी पर सरकार का सख्त कदम: कापी-किताब और यूनिफार्म के नाम पर न हो दुकानदारी, पढ़ें शिक्षा विभाग का आदेश... pic.twitter.com/z14kEYlrR0
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) April 2, 2024