Lok Sabha Chunav 2024: पटवारी बोले-धनबल से चुनाव जीतना चाहती है BJP, मुरैना में सभा से पहले भोपाल में PC 

PCC Chief Jitu Patwari
X
जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
Jitu Patwari on BJP manifesto Bhopal : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को मुरैना की चुनावी सभा से पहले भोपाल में मीडिया से बात की। कहा, लोकतंत्र की हत्या हो रही है। बीजेपी धनबल का प्रयोग कर रही है।

Jitu Patwari on BJP manifesto Bhopal : मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मंगलवार को मुरैना में चुनावी सभा करेंगे। मंगलवार को मुरैना रवाना होने से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा की। कहा, देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। बीजेपी मध्य प्रदेश में धनबल के दम पर चुनाव जीतना चाहती है।

विचारधारा में अंतर समझना होगा
जीतू पटवारी ने कहा, कांग्रेस 30 लाख नौकरी देने का वादा किया है और भाजपा महंगाई को बढ़ाना चाहती है। दोनों की विचारधारा में अंतर समझना होगा। आप अगर भाजपा के घोषणा-पत्र का मूल्यांकन करें तो पता चलेगा कि उनकी प्राथमिकता में क्या है?

आत्मनिर्भर बनाना चाहती है कांग्रेस
जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा भाजपा नेतृत्व चाहता है कि पूरा देश गरीब हो जाए और पूरी तरह से सरकार पर निर्भर हो जाए। कांग्रेस आत्मनिर्भर देश बनाने की बात करती है। जनता को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनना चाहती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story