Let's brand: भोपाल को ब्रांड कैसे बनाया जाए, पैनल डिस्कशन में जूट दिग्गज और अपनी राय रखी

Lets brand
X
मंत्री विश्वास सारंग, सांसद आलोक शर्मा।
MP News: होटल सफल रिट्रीट में लेट्स ब्रांड भोपाल ने बुधवार को पहली ब्रांड बुक के कवर पेज के लांचिंग की। इस दौरान पैनल डिस्कशन भी हुआ। जिसमें पैनल डिस्कशन मेंबर्स ने भोपाल को कैसे ब्रांड बनाया जाए इस पर चर्चा की गई।

MP News: होटल सफल रिट्रीट में लेट्स ब्रांड भोपाल ने बुधवार को पहली ब्रांड बुक के कवर पेज के लांचिंग की। इस दौरान पैनल डिस्कशन भी हुआ। जिसमें पैनल डिस्कशन मेंबर्स ने भोपाल को कैसे ब्रांड बनाया जाए इस पर चर्चा की गई। इस मौके पर भोपाल नामों का शहर है, विश्वास का शहर है, खूबसूरत फिजाओं का शहर है, यह शहर बदलते वक्त और हालातों का शहर है..... भोपाल शहर की दास्तां बयां करता काव्य पाठ हुआ। जहां संतूर वादिका श्रुति अधिकारी, माउंटेनर ज्योति रात्रे, आंत्रप्रिन्योर अर्थव गुप्ता सहित शहर की जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया। स्पर्श द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही एक पिक्टोरियल ई बुक आएगी। मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, सांसद आलोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Let's brand

भोपाल में हाई कोर्ट नहीं
भोपाल शहर को ब्रांड बनाने के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है, जैसे राजधानी होने के बावजूद भोपाल में हाई कोर्ट नहीं है, रजिस्ट्रेशन कंपनी का हेड ऑफिस भी ग्वालियर में है, हाई कोर्ट की ब्रांचेस भी इंदौर में है। इसके अलावा स्पेंड इकोनामिक जोन सेज भी भोपाल में नहीं है जिसे लाकर इस शहर में बहुत ज्यादा तरक्की की संभावना है। यह बात आईसीएआई भोपाल ब्रांच की चेयरपर्सन सीए पारूल श्रीवास्तव ने कही।

Let's brand

टूरिस्ट डेस्टिनेशन की असीम संभावनाएं
वहीं भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के हेड तेजकुलपाल सिंह पाली ने कहा टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में भोपाल को प्रमोट और डेस्टिनेशन वेडिंग भी प्लान की जा सकती है, जिससे यहां की इकोनामिक कंडीशन ही सुधरेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

कला क्षेत्र में संभावना
ऑल इंडिया रेडियो के प्रोग्राम हेड राजेश भट्ट ने कहा कि हमारे शहर में आर्ट एंड कल्चर की असीम संभावनाएं हैं। लेकिन हम इसे सबसे नीचे पायदान में रखते हैं। इसको आगे बढ़ाने के लिए तीन स्तर पर काम होना चाहिए। स्थाई, अस्थाई और जनमानस...। स्थाई के रूप में कुछ चीज जो कला के केंद्र हों, जहां पर मेहमान जाएं वहां भोपाल आए टूरिस्ट जरूर भ्रमण करने जाएं। वहीं अस्थाई में ऐसे इवेंट या घटनाएं शामिल होने चाहिए जो साल में या महीने में एक आद भर हो और जिससे शहर की अलग ही पहचान हो जैसे कि खजुराहो महोत्सव। वहीं जनमानस के अंतर्गत परिवार के सदस्यों को भोपाल को ब्रांड के रूप में रखना होगा, इसके साथ ही यहां पिकनिक स्पॉट व कल्चरल स्पॉट पर फोकस करना भी जरुरी है।

Let's brand

युवाओं को आगे आना होगा
वही, विजन बिज के फांउडर प्रदीप करमबेलकर ने कहा कि स्टार्टअप के रूप में भोपाल को प्रमोट करना जरूरी है, स्टार्टअप एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें युवाओं को आगे बढ़ाकर देश की इकोनॉमिक ग्रोथ हासिल की जा सकती है, फिर वह कोई भी क्षेत्र हो चाहे इंजीनियरिंग इनोवेशन हो या कोई अन्य स्टार्टअप, जहां पर विशाल स्तर पर काम किया जा सकता है।

शहर में अभी बहुत सुधार की आवश्यकता है
प्रेसिडेंट मंडीदीप इंडस्ट्रियल एसोसिएशन राजीव अग्रवाल ने भोपाल की बारिश का हवाला देकर बताया कि यहां बरसात के मौसम में क्या हालात हो जाते हैं, उन्होंने कहा कि इन जाम के हालातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे शहर में अभी कितनी तरक्की की आवश्यकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story