Latest MP News 05 Agust 2024: बालाघाट-सिवनी को CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, सिवनी में चलती कार में निकला सांप

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार, 5 अगस्त को बालाघाट प्रवास पर रहेंगे। उज्जैन में बाबा महाकाल की तीसरी शाही सवारी निकाली जाएगी। इस दौरान डमरू वादन का विश्व रिकॉर्ड बनेगा।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

  • चलती कार में निकला सांप
    सिवनी में नेशनल हाईवे पर सरपट दौड़ रही कार में अचानक सांप दिखने से कार सवार लोगों में हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को फौरन सड़क किनारे रोका और उसमें सवार 7 लोगों को नीचे उतारा। कार सवार परिवार करीब डेढ़ से दो घंटे तक हाईवे किनारे मदद के लिए परेशान होता रहा। बाद में राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत से सांप का रेस्क्यू किया।

  • बालाघाट-सिवनी के बीच बनेगा फोरलेन: CM मोहन यादव
    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को बालाघाट प्रवास पर रहे। यहां रक्षाबंधन उत्सव संबोधित करते हुए बालाघाट-सिवनी के बीच फोरलेन निर्माण की घोषणा की। सीएम ने इस दौरान बैगा बसाहटों में 19 सड़कें और सिवनी में 300 करोड़ की लागत से निर्मित मेडिकल कालेज का शुभारंभ जल्द कराने का ऐलान किया। इस दौरान लाडली बहनों ने सीएम को 51 फीट की राखी बांधकर अभिनंदन किया।

  • सीहोर में खाईं में गिरी बस, कई यात्री जख्मी
    सीहोर जिले के बुदनी में सोमवार दोपहर ओवरलोड बस खाई में गिर गई। हादसे में बस सवार 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। उन्हें औबदुल्लागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस के ड्राइवर-कंडक्टर फरार हो गए। पुलिस और स्थानीय लोग घायलों की मदद की।

  • इंदौर में तीसरी मंजिल से कूदी महिला, मौत
    इंदौर में महिला ने तीसरी मंजिल के टावर से कूदकर जान दे दी। पति से मामूली विवाद के चलते महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। लसूड़िया थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव पिरजनों को सौंप दिया है।
  • पूजा थापक सुसाइड, पति गिरफ्तार
    जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर व मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ पूजा थापक खुदकुशी मामले में उनके पति निखिल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। वह दिल्ली स्थित दोस्त के मकान में छिपे थे, गोविंदपुरा पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लाई। पूजा की मौत के पीछे दहेज प्रताड़ना की बाात सामने आ रही है।
  • बालाघाट जाएंगे CM मोहन यादव
    मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को बालाघाट प्रवास पर रहेंगे। सीएम सुबह 10 बजे भोपाल से जबलपुर और फिर वहां से बालाघाट जाएंगे। दोपहर 1.30 बजे बालाघाट में आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 3 बजे सीएम बालाघाट से जबलपुर और शाम 7.10 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
  • सावन के तीसरे सोमवार उज्जैन में शाही सवारी
    सावन का आज तीसरा सोमवार है। शिवालयों में सुबह से शृद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। शिवमंदिर हर-हर महादेव से गूंज रहे हैं। उज्जैन में बाबा महाकाल का दिव्य शृंगार किया गया। दोपहर को वह नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। पालकी पर चंद्रमौलेश्वर तो रथ में शिव तांडव सवार होंगे।
  • उज्जैन में बनेगा विश्व डमरू रिकॉर्ड
    बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सोमवार को डमरू वादन का विश्व रिकॉर्ड बनेगा। बाबा की सवारी से पहले दोपहर 12 शक्ति पथ पर 1500 डमरू वादक 10 मिनट तक एक साथ डमरू बजाकर रिकॉर्ड बनाएंगे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम उज्जैन पहुंच चुकी है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story