School Bomb Threat: जबलपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एग्जाम के बीच खाली कराया गया कैंपस

School Bomb Threat
X
School Bomb Threat
School Bomb Threat: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रांझी स्थित सेंट गेब्रियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह करीब 10:40 बजे स्कूल के प्रिंसिपल को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेल के जरिए बम की सूचना दी गई।

School Bomb Threat: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रांझी स्थित सेंट गेब्रियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह करीब 10:40 बजे स्कूल के प्रिंसिपल को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेल के जरिए बम की सूचना दी गई। मेल भेजने वाले ने दावा किया कि स्कूल में बम रखा गया है, जो कुछ ही देर में फट सकता है। वहीं, बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने पर बीना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया।

बम निरोधक दस्ता पहुंचा मौके पर
घटना के समय स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक के लगभग 1000 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, क्योंकि उनके फाइनल एग्जाम चल रहे थे। जैसे ही स्कूल प्रशासन को इस धमकी की जानकारी मिली, तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के साथ मौके पर पहुंचे।

Jabalpur school bomb

स्कूल को खाली करवाया गया
पुलिस और बीडीएस ने स्कूल की पूरी जांच की, लेकिन वहां किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया। हालांकि, एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करवा दिया गया और बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। पास के सेंट जोसेफ स्कूल ने भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टी घोषित कर दी।

कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना, बीना स्टेशन पर तलाशी अभियान
सिर्फ जबलपुर ही नहीं, बल्कि रेलवे भी सोमवार को बम की अफवाह के चलते अलर्ट मोड में आ गया। बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने पर बीना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिस की टीमें तुरंत हरकत में आईं और ट्रेन के सभी डिब्बों की गहन तलाशी ली गई। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता भी मौके पर बुलाया गया। करीब पांच घंटे की देरी से चल रही इस ट्रेन की सघन जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और इसे आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

पुलिस और प्रशासन की सतर्कता से टला खतरा
इन दोनों घटनाओं में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को संभाल लिया और किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं होने दी। हालांकि, ऐसे मामलों में प्रशासन को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी अफवाहें लोगों में अनावश्यक डर न फैलाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story