इंदौर में गंदगी करने पर कड़ी सजा : कमिश्नर ने बस ड्राइवर से धुलवाई सड़क, 500 रुपए जुर्माना वसूला

Indore Swachhta Mission
X
इंदौर में गंदगी करने पर कड़ी सजा, कमिश्नर ने बस ड्राइवर से धुलवाई सड़क।
इंदौर कमिश्नर शिवम वर्मा मंगलवार (12 नवंबर को) निरीक्षण कर रहे थे। तभी विजय नगर में बस ड्राइवर संजय प्रजापत ने थूक दिया। इस पर कमिश्नर ने उससे सड़क धुलवा ली।

MP News : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सड़क पर थूंकना महंगा पड़ गया। नगर निगम आयुक्त ने मंगलवार को बस ड्राइवर को न सिर्फ फटकार लगाई। बल्कि 500 रुपए जुर्माना लगाते हुए उसी से पानी डालकर सड़क साफ करवा ली।

दरअसल, इंदौर नगर कमिश्नर शिवम वर्मा मंगलवार सुबह विजय नगर क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विजय नगर चौराहे पर बस ड्राइवर संजय प्रजापत को सड़क पर थूकते देख लिया।

इंदौर कमिश्नर तुरंत मौके पर पहुंचे और संजय प्रजापत फटकार लगाते हुए कहा, गंदगी की है तो हाथों-हाथ साफ करो। संजय पहले तो झिझका, लेकिन आयुक्त की सख्ती देख सड़क पर पानी डालकर वहां की सफाई कर दी।

500 रुपए स्पॉट फाइन
कमिश्नर शिवम वर्मा यहीं नहीं रुके। उन्होंने मौके पर मौजूद CSI अरविंद पथरोड को चालानी के निर्देश दिए। जिसके बाद ड्राइवर संजय प्रजापत से 500 रुपए जुर्माना भी वसूला गया।

बस यात्री पर 200 रुपए जुर्माना
इंदौर पिछले 7 बार से लगातार स्वच्छता में नंबर 1 बना हुआ है। इसके में अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों की अहम भूमिका है। पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी सिटी बस से थूकने वाले यात्री के खिलाफ 200 रुपए की चालानी कार्रवाई कराई थी।

यह भी पढ़ें: बाघों का दीदार हुआ महंगा: टाइगर सफारी, वन विहार और रालामंडल सेंचुरी में एंट्री शुल्क बढ़ी, रेट लिस्ट देखें

इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी
दरअसल, इंदौर नगर निगम प्रशासन इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा है। नगर कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी प्रतिदिन सुबह शहर के अलग अलग हिस्सों में पहुंचकर साफ-सफाई का जायजा लेते हैं। खामियां मिलने पर जरूरी दिशा निर्देश भी देते हैं। स्वच्छता मिशन की केंद्रीय टीम स्वच्छता का सत्यापन करने दिसंबर में इंदौर आ सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story