Logo
election banner
Holi Special Train: होली के चलते ट्रेनोें में यात्रियों की भीड़-भाड़ बढ़ गई है। टिकट कन्फर्म न होने से लोग परेशान हैं। ऐसे में पर पश्चिम मध्य रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का राहतभरा निर्णय लिया है। इससे MP से यूपी-बिहार जाने वाले रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।

Holi Special Train: होली पर रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने अच्छा निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे यूपी-बिहार के लिए मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों (स्टेशनों) से तीन जोड़ी यानी 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें प्रयागराज, झांसी, बनारस और मुंबई उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न शहरों की यात्रा सुगम बनाएंगी। 

होली पर UP-Bihar के लिए स्पेशल ट्रेनें 

  • ट्रेन नंबर 01045 / 01046 लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 4-4 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर जाएगी। 
  • ट्रेन नंबर 01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रयागराज एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार यानी 12, 19, 26 मार्च और 2 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर बुधवार को इटारसी में रात 12:20 पर और 11 सुबह बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन (01054) प्रयागराज लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर बुधवार यानी 13, 20, 27 मार्च और 3 अप्रैल को प्रयागराज जंक्शन से शाम 6 प्रस्थान कर गुरुवार को इटारसी सुबह 4 बजे और शाम 4:05 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
  • ट्रेन (01053/ 01054) लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य तीन तीन ट्रिप करेगी। यह ट्रेन भी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर जाएगी।
  • यह होली स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (01053/ 01054) हर बुधवार यानी 13, 20 और 27 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 12:15 पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन गुरुवार को इटारसी स्टेशन रात 12:20 पर और शाम बनारस स्टेशन 4:05 बजे पहुंचेगी।
  • रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति का नंबर परिवर्तित कर 01662 किया है| यह 19 मार्च, 24 मार्च और 28 मार्च को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • यह गाड़ी नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
5379487