ग्वालियर में बड़ा हादसा: जयारोग्य अस्पताल के ICU में भड़की आग, धुआं भरते ही घुटने लगा दम, एक मरीज की मौत

ICU smoke-smoke
X
ICU smoke-smoke
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर के ICU में AC का कम्प्रेसर पाइप फटने से भीषण आग लग गई। धुआं भरने से मरीजों का दम घुटने लगा। एक मरीज की मौत हो गई। 

Gwalior JAH Hospital fire: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भीषण आग लग गई। ICU में AC का कम्प्रेसर पाइप फटने से लगी आग के बाद अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने फायर उपकरण से आग पर काबू पाया। धुआं भरने से 10 मरीजों का दम घुटने लगा। सभी को तत्काल शिफ्ट किया गया, लेकिन एक मरीज की मौत हो गई।

सुबह 7 बजे भड़की आग
मंगलवार सुबह 7 बजे जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर के ICU में लगे AC के पाइप फटने लगे। तेज धमाके साथ आग भड़क गई। डॉक्टर और कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पाया। आग से एक बेड जल गया। फॉल सीलिंग का मटेरियल जलने से ICU में धुआं ही धुआं भर गया। ICU में सभी 10 बेड पर मरीज भर्ती थे। सभी गंभीर अवस्था वाले थे। मरीजों का दम घुटने लगा और सांसें उखड़ने लगीं। आनन-फानन में सभी न्यूरोलॉजी के ICU में शिफ्ट किया गया। शिफ्टिंग के दौरान शिवपुरी निवासी आजाद खान की मौत हो गई।

आजाद की मौत
जानकारी के मुताबिक, जेएएच के ट्रामा सेंटर में कुल 48 मरीज भर्ती थे। 10 ICU में थे, जिनकी हालत बेहद क्रिटिकल थी। शिवपुरी निवासी आजाद खान को तीन दिन पहले ग्वालियर लाया गया था। ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर आजाद का इलाज चल रहा था। धुआं भरने से दम घुटा और आजाद की मौत हो गई। अन्य 9 मरीजों को न्यूरोलॉजी के ICU में शिफ्ट किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story