हज जाने वाले बंदों के लिए खुशखबरी: MP में सात हजार को मिला मौका, 2784 वेटिंग

Delhi Haj embarkation point
X
हज यात्रा।
मध्यप्रदेश के बंदो के लिए हज-2025 में जाने वालों के लिए खुशखबरी है। हज जाने के लिए प्रदेश से 7 हजार 107 बंदों का सिलेक्शन हुआ।

भोपाल (वहीद खान)। हज-2025 के लिए हज पर जाने वाले बंदों के लिए खुशखबरी है। सोमवार को सेंट्रल हज कमेटी मुंबई में कंप्यूटराइज्ड कुरआ निकाला गया, जिसमें मध्यप्रदेश के 9 हजार 891 हज यात्रियों को रेंडम होने वाले कुरआ में शामिल किया गया, जिसमें 7 हजार 107 बंदों का सिलेक्शन हुआ। इसके साथ 2 हजार 784 लोगों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

सऊदी अरब से भारत को सवा दो लाख सीटों का कोटा मिला है, जिसमें 70 फीसदी सीटें हज कमेटी के माध्यम से और 30 फीसदी निजी टूर ऑपरेटर्स को दी जाएगी। मुंबई हज कमेटी ऑफ इंडिया के दफ्तर में किए जाने वाले कंप्यूटराइज्ड कुर्रा (लॉटरी) का लाइव प्रसारण देशभर की हज कमेटियों पर भी देखा गया।

ये भी पढ़ें: हादसे में धंस गई थी युवक की आंख, भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने सर्जरी कर लौटाई रोशनी

21 तक जमा करनी पड़ेगी पहली किश्त
सेंट्रल हज कमेटी ने कुरआ के साथ ही पहली किश्त जमा करने का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जिसके तहत आठ अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक पहली किश्त एडवांस के रूप में 1 लाख 30 हजार 300 रुपए जमा करनी पड़ेगी। इसके बाद दूसरी किश्त का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

फैक्ट फाइल

कुल आवेदन 10,832
आवेदन निरस्त 22
कुर्रा 9891
सिलेक्शन 7107
वेटिंग 4906
65+ आयु के आवेदक 896
बिना मेहरम हज पर जाने वाली महिला आवेदक 56
सामान्य श्रेणी के आवेदक 8939
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story