सौरभ शर्मा केस: करोड़पति पूर्व RTO आरक्षक का भोपाल जिला कोर्ट में सरेंडर!, जानिए पूरा मामला

Saurabh Sharma case
X
Saurabh Sharma case
Saurabh Sharma Surrender: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने सरेंडर का आवेदन किया है। भोपाल जिला कोर्ट में सोमवार (27 जनवरी) को सौरभ के वकील ने न्यायाधीश राम प्रताप मिश्र के कोर्ट में याचिका लगाई। सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला।

Saurabh Sharma Surrender: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने सरेंडर का आवेदन लगाया है। सोमवार (27 जनवरी) को सौरभ के वकील ने न्यायाधीश राम प्रताप मिश्र के कोर्ट में सरेंडर कर आवेदन किया है। सूत्रों के हवाले, सौरभ जल्द सरेंडर कर सकता है।

बता दें कि 19 दिसंबर 2024 को लोकायुक्त ने सौरभ के यहां छापेमारी की थी। कार से 11 करोड़ कैश और 50 किग्रा सोना जब्त किया था। इसके बाद से ही सौरभ फरार है। पुलिस को उसकी तलाश है।

यह भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की बेनामी सम्पत्ति में नौकरशाहों और नेताओं का हिस्सा, वकील ने किया बड़ा दावा

सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला
लोकायुक्त ने 19 दिसंबर को आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापामार कार्रवाई की थी। लोकायुक्त को 2.95 करोड़ कैश, दो क्विंटल वजनी चांदी की सिल्लियां, सोने-चांदी के जेवरात और कई प्रापर्टी के दस्तावेज मिले थे। गुरुवार रात को ही भोपाल के मेंडोरी के जंगल में एक कार से 54 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिले थे। कार सौरभ के दौस्त चेतन सिंह की थी। सौरभ तभी से फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। 23 दिसंबर को मामले में ईडी की एंट्री हुई थी। ईडी ने सौरभ और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके बाद से ED, IT और लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का केंद्र पर हमला; कहा-अडानी-अंबानी को फायदा, गरीबों को नुकसान पहुंचा रही सरकार

जांच एजेंसियों को अब तक क्या-क्या मिला
ED, IT और आयकर विभाग को अब तक चली जांच-पड़ताल में लगभग 100 करोड़ का माल मिला है। लोकायुक्त को कैश, सोने, चांदी, हीरों के जवरात सहित कुल 7.98 करोड़ का माल मिला। आयकर विभाग को 41.60 करोड़ के सोने, चांदी और हीरों के जेवरात मिले हैं। 11 करोड़ कैश सहित कुल 52.60 करोड़ का माल मिला है। ED को जांच-पड़ताल में 4 करोड़ का बैंक बैलेंस, 6 करोड़ की FD, 23 करोड़ की संपत्ति सहित 33 सहित 33 करोड़ से अधिक का माल मिला है। तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story