Bhopal News: फिलिस्तीन का दुकान में लगाया झंडा, पुलिस ने आरोपी पर लिया एक्शन

Flag of Palestine
X
फिलिस्तीन का दुकान में लगाया झंड़ा
Bhopal News: भोपाल में विशेष समुदाय का एक अधेड़ व्यक्ति अमृत काल में देश की आजादी का जश्न न मनाते हुए फिलिस्तीन से अपने जुड़ाव का इजहार किया।

Bhopal News: हर घर तिरंगा अभियान के तहत जहां देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं देश में रहने वाले विशेष समाज के कुछ लोग अपनी ओछी मानसिकता का नजारा भी दर्शाते हैं। ऐसे मामले सामने आने के बाद देश भक्तों के दिल में ठेस पहुँचती है।

फिलिस्तीन से जुड़ाव का इजहार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कपड़ा सिलने वाला विशेष समुदाय का एक अधेड़ व्यक्ति अमृत काल में देश की आजादी का जश्न न मनाते हुए फिलिस्तीन से अपने जुड़ाव का इजहार किया है। इस व्यक्ति के इस बर्ताव से देश भक्तों के दिलों को ठेस पहुंची है और मामला पुलिस तक पहुंच गया।

आरोपी व्यक्ति की करतूत को देखते हुए लोगों ने नाराजगी जताई। इस दौरान लोगों ने उससे ऐसा करने का कारण भी जानना चाहा, लेकिन उसने अपना बुरा बर्ताव जारी रखा। आरोपी के खिलाफ लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे पूछताछ करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

हनीफ खां पर एक्शन
मिल रही जानकारी के अनुसार शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र में हनीफ खां नाम का अधेड व्यक्ति एक छोटी से दुकान चलाते हुए लोगों के कपड़े सिलने का काम करता है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों ने अपने घरों में तिरंगा फहराया था, तो इस दौरान आरोपी ने फिलिस्तीन देश का झंडा अपनी दुकान में लगाया।

आरोपी अदालत में होगा पेश
दुकान के अंदर का यह नजारा देखते हुए लोगों ने उससे इसका कारण पूछा तो वह बुरा बर्ताव करता रहा। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो गौतम नगर थाने में इस की शिकायत की गई। आरोपी ने 40 वर्षीय हनीफ से पूछताछ की तो वह कोई सटीक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story