Logo
MP News: भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी को लेकर कहा है कि पता नहीं कांग्रेस के नेतागण दिन में ही कौन सा नशा कर लेते है। होश ही नहीं रहता है, क्या बोल रहे है, कुछ पता नहीं, कोई जानकारी नहीं...हर घटना पर सिर्फ़ और सिर्फ़ राजनीति करना है।

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिल में हुई दुखद घटना पर कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता ने प्रहार किया है। पटवारी की ओर से घटना वाले स्कूल को सरकार बताए जाने पर भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कांग्रेस नेता को सही ज्ञान नहीं होने और मामले में राजनीति करने से बचने की सलाह दी है।

सलाहकार भी सही ज्ञान नहीं देते
भाजपा प्रवक्ता सलूजा ने पटवारी के बयान के बाद एक्स पर लिखा कि पता नहीं कांग्रेस के नेतागण दिन में ही कौन सा नशा कर लेते है। होश ही नहीं रहता है, क्या बोल रहे है , कुछ पता नहीं , कोई जानकारी नहीं...हर घटना पर सिर्फ़ और सिर्फ़ राजनीति करना है , सरकार को कोसना है...बग़ैर सच्चाई जाने, सलाहकार भी सही ज्ञान नहीं देते हैं। 

दो भाइयो में पारिवारिक विवाद
सलूजा ने लिखा कि रीवा की घटना पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी कह रहे है कि स्कूल की दीवार गिर गई है , स्कूल प्रशासन पर, स्कूल विभाग पर मुक़दमा दर्ज हो...सरकारी स्कूल बता रहे है। जबकि वास्तविकता यह है कि स्कूल निजी है , जो दीवार गिरी है वो स्कूल की नहीं है। स्कूल से थोड़ी दूर स्थित थी निजी संपत्ति है, इस दीवार को लेकर दो भाइयो में पारिवारिक विवाद चल रहा है , मामला न्यायालय में है , स्टे भी पूर्व में मिला हुआ था।

दुखद विषय राजनीति करने का भी नहीं
मामले की जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने लिखा कि स्कूल से निकलकर बच्चे इस रास्ते से जा रहे थे , जहां पर यह दीवार गिर गई..मामला बेहद दुखद है , दोनों भाइयो पर मामला दर्ज भी हो चुका है , पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता व सभी आवश्यक मदद के निर्देश मुख्यमंत्री की और से जारी किये जा चुके है...यह दुखद विषय राजनीति करने का भी नहीं है। पीड़ित परिवारो के साथ खड़े होने का है, कांग्रेस कम से कम झूठ बोलने से व ऐसे दुखद विषयों पर राजनीति करने से बचे।

CH Govt hbm ad
5379487