दतिया में बड़ी वारदात: BJP नेत्री को बदमाशों ने मारी गोली, देवी दर्शन के लिए जा रही थीं रतनगढ़ मंदिर 

Datia BJP Leader Neetu Vishwakarma
X
दतिया में बीजेपी नेत्री को गोली मारी, देवी दर्शन के लिए रतनगढ़ मंदिर जा रही थीं नीतू विश्वकर्मा।
दतिया में बेखाैफ बदमाशों ने बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा को गोली मार दी। गुरुवार (9 जनवरी को) दोपहर वह रतनगढ़ मंदिर जा रही थीं।

Datia Neetu Vishwakarma: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में बदमाशों ने भाजपा की महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष को गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। महिला नेत्री नीतू विश्वकर्मा रिश्तेदारों संग देवी दर्शन के लिए रनतगढ़ जा रही थीं, तभी बदमाशों ने उनके पैर में गोली मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दतिया पुलिस के मुताबिक, भाजपा की महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा गुरुवार सुबह 11 बजे रतनगढ़ मंदिर जा रही थीं, तभी सेवड़ा रोड स्थित अन्नू पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों से आए बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर भाग निकले। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज जारी है।

एक माह पहले जेल से छूटकर आईं
नीतू विश्वकर्मा दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद थीं। एक माह पहले ही बाहर आई हैं। हमले को भी इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमलावर अभी फरार हैं।

यह भी पढ़ें: झांसी में वारदात के बाद मातम में बदली खुशियां, दतिया से पहुंचे थे वधु पक्ष के लोग

भाई के ससुर और सहयोगियों पर आरोप
नीतू के बड़े भाई प्रहलाद की पत्नी सिमरन ने 9 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सिमरन के मायके वालों ने नीतू के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी। नीतू ने सिमरन के पिता सीताराम, उनके साथ गुड्डू सेंगर और गुलाब सेंगर सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कहा, इन्हीं लोगों ने गोली मारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story