कांग्रेस का संगठनात्मक मंथन: भोपाल में जुटे विधायक व प्रत्याशी, पटवारी बोले-लोकतंत्र में भरोसा नहीं करती सरकार 

Congress Bhopal Meeting
X
Congress Bhopal Meeting
Congress Bhopal Meeting: कांग्रेस के भोपाल स्थित कार्यालय में 6 व 7 जुलाई को संगठनात्मक मंथन है। शनिवार को विधायकों व प्रत्याशियों से संवाद हुआ। रविवार को विभिन्न समितियों के मेम्बर व पार्टी के सीनियर नेता शामिल होंगे।

Congress Bhopal Meeting: कांग्रेस मध्य प्रदेश में पार्टी का संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने लगातार प्रयासरत है। शनिवार को सभी विधायकों और विधानसभा प्रत्याशियों की बैठक हुई। इस बैइक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य पदाधिकारी व सह प्रभारी मौजूद रहे। जिला व विधानसभा स्तर पर पार्टी की संगठनात्मक मजबूती के लिए सुझाव मांगे गए।

कांग्रेस ने भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में दो दिवसीय संगठनात्मक मंथन आयोजित किया। दूसरे दिन यानी रविवार को विभिन्न समितियों व कमेटियों की बैठकें होंगी। जिसमें पार्टी के सीनियर नेता भी शामिल हो सकते हैं।

बैठक से पहले प्रदेश कांग्रेस जीतू पटवारी ने प्रेस कान्फ्रेंस की। पांच दिन में मप्र विधानसभा की कार्यवाही स्थगित किए जाने पर नाराजगी जताई। कहा, भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों में भरोसा नहीं करती। इसलिए महत्वपूर्ण विषयों पर बिना चर्चा हुए विधानसभा का बजट सत्र स्थगित कर दिया। हजारों बच्चों को भविष्य बर्बाद करने वाले नर्सिंग घोटाले में मंत्री को बचाने सीएम सहित पूरी सरकार जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story