MP Road Accident: छिंदवाड़ा में ट्रक से भिड़ी कार, बालाघाट के ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव की मौत 

बालाघाट के ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी में छिंदवाड़ा स्थित घर गए थे, वहां से लौटते वक्त चौरई बायपास में बुधवार (28 अगस्त) शाम ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।  

Updated On 2024-08-28 17:52:00 IST
बालाघाट के ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव की हादसे में मौत।

Chhindwara Road Accident: छिंदवाड़ा जिले के चौरई बायपास में बुधवार शाम ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में बालाघाट के ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम 4 बजे की है। विवेकानंद यादव बुधवार शाम छिंदवाड़ा स्थिति घर से बालाघाट के लिए निकले थे। तभी उनकी ट्रक टक्कर से टकरा गई।  

आमने सामने की टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आमने-सामने की टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के वक्त कार विवेकानंद यादव ही चला रहे थे, लेकिन ट्रक से भिड़ंत के बाद वह दूर जा गिरे। सिर पर गंभीर चोट के चलते घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

परिवार में पत्नी और दो बच्चे 
दरअसल, विवेकानंद यादव बालाघाट से पहले छिंदवाड़ा जिले में बतौर ड्रग इंस्पेक्टर पदस्थ थे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टियां मनाने के लिए वह अपने छिंदवाड़ा स्थित घर गए थे। परिजनों के कहने पर मंगलवार को वह छिंदवाड़ा में रुक गए। बुधवार शाम बालाघाट लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। विवेकानंद के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

Similar News

नर्मदापुरम में सड़क हादसा: पिपरिया जा रही बस पलटी, 11 से ज्यादा यात्री घायल

युवा दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: कहा- जंक फूड छोड़ें, रोज योग करें और नशे से दूर रहें युवा