जबलपुर में TI की गुंडागर्दी: आधी रात नशे में धुत्त होकर पड़ोसियों की कार में तोड़फोड़, आठ के कांच टूटे, छिंदवाड़ा जिले में पोस्टिंग

Chaurai  TI Sanjay Bhalavi Jabalpur
X
जबलपुर की पॉस कॉलोनी में चौरई थाना प्रभारी संजय भलावी ने की तोड़फोड़, आठ कारों के कांच टूटे।
Jabalpur Chhindwara News: छिंदवाड़ा के चौरई थाना प्रभारी संजय भलावी सोमावार रात नशे में धुत्त होकर जबलुपर की आकर्ष एनक्लेव स्थित अपने घर पहुंचे, लेकिन रास्ता जाम होने के कारण जीप अंदर तक नहीं जा सकी, जिसके बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी।

Jabalpur Chhindwara News: जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में रविवार रात नशे में धुत्त एक टीआई की गुंडागर्दी सामने आई है। उन्होंने घरों के बाहर खड़ी आठ कारों के कांच तोड़ डाले। स्थानीय रहवासी समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन नहीं मानें। लिहाजा, पुलिस को सूचित किया, लेकिन टीआई पुलिस के सामने भी तोड़फोड़ करते रहे।

आकर्ष एनक्लेव की घटना
घटना आकर्ष एनक्लेव कॉलोनी की है। छिंदवाड़ा जिले के चौरई टीआई संजय भलावी इसी कॉलोनी में रहते हैं। रविवार रात वह शराब के नशे में पहुंचे तो स्थानीय रहवासियों के किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद वह आसपास खड़ी कारों में तोड़फोड़ करने लगे।

वीडियो देखें...

यह है विवाद की वजह
दरअसल, टीआई संजय भलावी देर रात कार से घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में कुछ कारें खड़ी थीं, जिस कारण उनकी जीप घर तक नहीं जा सकी। इससे टीआई का माथा चढ़ गया और पत्थर से कॉलोनी में खड़ी कारों के कांच तोड़ दिए।

कैमरे में कैद हुई टीआई की हरकत
कॉलोनी वालों ने पहले तो टीआई को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानें तो उनकी इस हरकत को कैमरे में कैद कर पुलिस अफसरों के पा भेजा। जिसके बाद गोरा बाजार से रात में भी पुलिस के दो जवान पहुंचे और टीआई को पकड़कर घर में छोड़ आए।

आठ गाड़ियों तोड़ी, किसी ने नहीं की शिकायत
जबलपुर एएसपी प्रदीप सैंडे ने बताया कि गौर चौंकी क्षेत्र का मामला है। वीडियो फुटेज के माध्यम से पता चला है कि इन्होंने कॉलोनी की आठ गाड़ियों में तोड़फोड़ की है, लेकिन अब तक किसी व्यक्ति ने शिकायत नहीं की। घटना की जानकारी मिलने पुसिट टीम मौके पर भेजी गई थी। पुलिस ने ही संजय भलावी को घर पहुंचाया था। वह नशे में थे, रिपोर्ट बनाकर सीनियर ऑफिसर्स को भेजेंगे। ताकि, विभागीय कार्रवाई की जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story