Bhopal News : किसान की  8 करोड़ रुपए की जमीन के गबन का मामला, आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर की ठगी 

Bhopal News
X
जमीन के गबन का मामला
Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी में एक किसान की 8 करोड़ रुपए की जमीन के गबन का मामला सामने आया है।आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाते हुए ठगी की है।

Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी में एक किसान की 8 करोड़ रुपए की जमीन के गबन का मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले आरोपियों ने पिछले 12 साल से किसान की जमीन का सौदा करते उसकी जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाते हुए ठगी की है। किसान के खाली प्लाट पर मकान बनाकर उसके रुपए भी किसान को नहीं दिए गए हैं।

जमीन पर आरोपियों द्वारा मकान बना कर बेंचा गया
मामले की शिकायत किसान की ओर से शहर के शाहजहांनाबाद थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें उसने बताया है कि उसकी जमीन पर आरोपियों द्वारा मकान बना कर बेंचा गया और उसे रुपए भी नहीं दिए गए हैं। पुलिस को भी इस मामले की जमीन के गबन की स्थिति दिखी है। अनुबंध पत्र के अनुसार जिस जमीन पर अवैध तरीके से मकान बना कर बेंचा गया है उसे नहीं बेंचा जा सकता है।

परी बाजार में कई 2 एकड़ जमीन
जानकारी के अनुसार चुनाभट्टी क्षेत्र में रहने वाले किसान उत्तम सिंह के साथ 2 आरोपियों ने ठगी की है। किसान की ओर से पुलिस में यह शिकायत दर्ज कराई गई है कि कोलार क्षेत्र के परी बाजार में उसकी कई एकड़ जमीन थी, जिस पर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले मनीष और युगल के साथ उसने अनुबंध करते हुए सौदेबाजी की थी।

रजिस्ट्री कराने के नाम पर जालसाजी की गई
किसान का आरोप है कि कोलार के परी बाजार में 2 एकड जमीन को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय में अनुबंध हुआ कि 8 करोड़ रुपए की इस जमीन का डेवलपमेंट मनीष व युगल करेंगे। जमीन पर प्लॉट काटे जाने थे और जो भी मुनाफा आना था उसे तीनों हिस्सों में बराबर बांट जाना था। तय समय पर मनीष और किशोर की ओर काम नहीं हुआ। कुछ दिनों बाद आरोपियों द्वारा दोबार जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर जालसाजी की गई। मामले में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story