MP News: सरकारी दफ्तरों में जल्द लागू हो सकती है बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस, नोटिफिकेशन जारी

Biometric Attendance
X
सरकारी दफ्तरों में जल्द बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस
MP News: केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के सभी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में आधार बेस्ड बायोमीट्रिक सिस्टम शुरू करने का फैसला किया गया है।

MP News: मध्य प्रदेश में जल्द ही शासकीय कार्यालयों सहित सरकारी स्कूल और कॉलेजों में बायोमीट्रिक उपस्थिति नियम लागू किए जा सकते हैं। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद अब प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

सभी विभागों में लागू हो सकती है
यह नियम शासकीय कार्यालयों के कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों पर लागू हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस व्यवस्था अभी पूरी तरह कार्रवाई नहीं हुई है। माना जा रहा है कि आधार के उपयोग की अनुमति अटेंडेंस सिस्टम के लिए दिए जाने के बाद अब यह व्यवस्था जल्दी ही सभी विभागों में लागू हो सकती है।

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के सभी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में आधार बेस्ड बायोमीट्रिक सिस्टम शुरू करने का फैसला किया गया है। इसलिए, अब प्रदेश के कार्यालयों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

पूर्व सरकार में भी इसकी पहल
प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाये जाने के निर्देश दिए गये हैं। इसके लिए कर्मचारियों के आधार नंबर को बयोमेट्रिक सिस्टम में अपडेट किया जाएगा। देश के अन्य प्रदेशों की ओर से भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस की शुरूआत की गई है। बता दें कि इससे पूर्व भी प्रदेश में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में इसकी पहल की गई, लेकिन इसे पूरी तरह से सफलता नहीं मिल सकी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story