Tenali Rama: कृष्ण भारद्वाज भोपाल पहुंचे, हरिभूमि से बोले- तेनाली राम का किरदार निभाना गर्व की बात

Tenali Rama Krishna Bharadwaj
X
भोपाल में तेनाली रामा
सोनी सब के प्रसिद्ध धारावाहिक तेनाली राम लोगों में काफी पसंद किया जाता है। इसमें मुख्य किरदार भूमिका निभाने वाले कृष्ण भारद्वाज भोपाल पहुंचे।

भोपाल। तेनाली राम की शख्सियत अपने आप में अनोखी है, उनकी सूझबूझ का कोई सानी नहीं है और मेरे लिए तो बड़े ही गर्व की बात है कि मुझे तेनाली राम जैसे बुद्धिमान व्यक्ति की भूमिका निभाने का मौका मिला।

यह कहना है सोनी सब के प्रसिद्ध धारावाहिक तेनाली राम के लीड एक्टर कृष्ण भारद्वाज का। हरिभूमि से बातचीत में कृष्ण ने शो और जीवन से जुडे़ पहलुओं पर चर्चा की।

दर्शकों की मांग पर खरा उतरुंगा
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को जो तेनाली रामा के प्रति जबरदस्त प्यार मिल रहा है, वो लंबे समय तक रहेगा। साथ ही इस रोल के लिए वापस आने को मैं खुद के लिए अच्छा मानता हूं। तेनाली स्वर्ण युग के भारत का सबसे बेहतरीन विद्वानों में से एक हैं। दर्शक उन्हें एक बुद्धिमान व्यक्ति और गुरू के रूप में देखेंगे। जिसमें मैं पूरी तरह खरा उतरुंगा।

अपनी भूमिका पर खरा उतरना मेरे लिए चैलेंजिंग
उन्होंने कहा कि इस रोल के लिए मैंने खास प्रिपरेशन की, क्योंकि इसमें मेरा गेटअप बिल्कुल डिफरेंट है और साथ ही मेरे डॉयलाग्स भी काफी उम्दा है, जिन्हें याद रखना और अपनी भूमिका पर खरा उतरना मेरे लिए चैलेंजिंग था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story