Bhopal News in Brief, 29 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 29 December: भोपाल में रविवार (29 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 29 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल में ग्लोबल समि​ट 24 फरवरी को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन मानव संग्रहालय में करेंगे। इसमें 20 हजार उद्योग प्रतिनिधियों के शामिल होने का अनुमान है। 25 देशों के फॉरेन डेलिगेट भी आएंगे। जर्मनी, साउथ कोरिया, जापान और यूके के प्रतिनिधियों के साथ साथ साझेदारी पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को हुई जीआईएस की समीक्षा में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के रहने-खाने एवं आसपास के पर्यटन स्थलों पर आने-जाने एवं भ्रमण की समुचित व्यवस्था की जाए।

भोपाल से हैदराबाद की दूसरी उड़ान 10 जनवरी से
भोपाल से हैदराबाद जाने के लिए इंडिगो कंपनी दूसरी उड़ान शुरू करने जा रही है। कंपनी ने एयरपोर्ट अथोरिटी से इसके लिए स्लाट बुक करने की औपचारिकता भी पूरी कर ली है। हैदराबाद के लिए एक ही उड़ान होने के कारण यात्रियों को काफी महंगा किराया देकर बुकिंग करनी पड़ती थी। अभी इंडिगो की एक उड़ान हैदराबाद के लिए संचालित है। प्रस्तावित दूसरी उड़ान 10 जनवरी 2025 से दोपहर 1 बजे से हैदराबाद के लिए रवाना होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस भी नए वर्ष से अपनी चार उड़ाने शुरू करने की तैयारी की है। हैदराबाद के अलावा कंपनी बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई के लिए भी उड़ान का स्लाट लिया है। कंपनी दो उड़ानों के साथ भोपाल में फरवरी में दस्तक देने की संभावना है।

भोजपाल महोत्सव का आज अंतिम दिन
भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला का रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर समापन किया जाएगा। रविवार को मेले का अंतिम दिन है। शनिवार को एक लाख से ज्यादा लोग परिवार के साथ मेला देखने पहुंचे। 15 नवंबर से चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग शिरकत कर चुके हैं। 45 दिनों तक चले मेले में विभिन्न तरह की सामग्री के छोटे-बड़े 400 स्टाल लगाए गए थे। इन स्टालों से ग्राहकों ने विभिन्न प्रकार की सामग्री की खरीदारी की।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 29 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

नए साल पर 700 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
भोपाल पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर पुलिस व्यवस्था का रोडमैप तैयार कर लिया है। 700 पुलिसकर्मी नए साल के जश्न के लिए भोपाल की सड़कों पर तैनात रहेंगे। जिन रेस्टोरेंट में नए साल के जश्न को लेकर सेलिब्रेशन होना है उन स्थानों पर पुलिस की टीम लगातार चेकिंग करेगी ताकि किसी भी तरह की घटना न हो । पुलिस की गश्त भी करेगी और प्रमुख चौराहों चेकिंग प्वाइंट भी लगाए जाएंगे । हर साल ये देखा जाता है कि नए साल के जश्न के दिन ड्रिंक एंड ड्राइव, सड़क हादसे और लड़ाई झगड़ों के कई मामले सामने आते है, वहीं असामाजिक तत्वों की वजह से भी अन्य लोगों को परेशान होना पड़ता है, जिसके चलते पुलिस लगातार निगरानी करेगी।

पीएचडी प्रवेश के लिए लिस्ट जनवरी में
सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी (सीएसयू) में पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके तहत ऑनलाइन मोड पर प्रवेश की अंतिम तारीख 28 दिसंबर रखी गई थी। शनिवार को आवेदन की आखिरी तारीख थी। इंटरव्यू के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की लिस्ट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की दी जाएगी। इंटरव्यू जनवरी के दूसरे सप्ताह में होंगे। इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाश जनवरी के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।

पीएचडी रिसर्च स्कॉलरशिप के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी
उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और सभी वर्गों के दिव्यांग शोधार्थियों के लिए बड़ी राहत दी है। विभाग ने पीएचडी रिसर्च स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर दी है। छात्र जो पहले आरडीसी (रिसर्च डिग्री कमेटी) की बैठक न होने के कारण आवेदन नहीं कर पाए थे, अब उनके पास स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा अवसर है। हालांकि सरकारी सहित कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने अब तक आरडीसी की बैठक नहीं कराई है। इस कारण यह लाभ कम ही छात्रों को मिल सकेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story