Bhopal News in Brief, 25 November: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 25 November: भोपाल में सोमवार (25 नवंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 25 November: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की 25 कॉलोनियों में बिजली बंद
भोपाल की 25 से ज्यादा इलाकों में आज सोमवार को बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कटौती वाले इलाकों में रोशनपुरा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर, पंजाबी बाग, मालवीय नगर, रिवेरा टॉवर जैसे अन्य इलाके हैं। मेंटीनेंस के चलते यहां 4 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

भोपाल-बिलासपुर सहित 20 ट्रेनें निरस्त
भोपाल-बिलासपुर और रीवा-बिलासपुर सहित 20 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इसलिए यदि आप भी 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक इस रूट पर रेल यात्रा करना चाहते हैं तो ट्रेनों का स्टेटस देख लें। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नौराजाबाद स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस के लिए 20 ट्रेनें निरस्त कर 2 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है।

यह भी पढ़ें: News in Brief, 25 November: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

भोपाल के प्रमुख कार्यक्रम

  • बैंड प्रतियोगिता : स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को जोन स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित की है। एक्सीलेंस स्कूल में सुबह 8 बजे से होने वाली इस प्रतियोगिता में महापौर मालती राय मुख्य अतिथि होंगी।
  • हस्त शिल्प मेला: भोपाल हाट परिसर में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी का लुत्फ उठा सकते हैं। 27 नवंबर तक यहां पारंपरिक खाद उत्पाद, म्यूजिकल कार्यक्रम और अन्य प्रतियोगिताएं होंगी।
  • भोपाल उत्सव मेला: टीटी नगर दशहरा मैदान में भोपाल उत्सव मेले जारी है। 31 दिसंबर तक इस मेले में ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, आप फर्नीचर, घरेलू उपकरण और हैंडलूम स्टॉल्स का आनंद उठा सकते हैं।
  • चित्र प्रदर्शनी: जनजातीय संग्रहालय में अंजली बरिया के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। 30 नवंबर तक उनकी चित्रकारी लुत्फ उठा सकते हैं।
  • रूपाभ प्रदर्शनी: भारत भवन में रूपाभ चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। रंगदर्शनी दीर्घा में 5 कलाकारों की यह प्रदर्शनी 24 नवंबर तक चलेगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story