Bhopal News in Brief, 16 January: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 16 January: भोपाल में गुरुवार (16 जनवरी ) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 16 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

पिछड़ा वर्ग आयोग करेगा सुनवाई
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 17 जनवरी को भोपाल में जन सुनवाई करेगा। इसमें दमामी, फूलमाली (फूलमारी), कलार (जायसवाल), लोढ़ा (तंवर) और कुड़मी वर्ग को केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल करने पर राय ली जाएगी। भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित 2-बी राजीव गांधी परिसर स्थित कार्यालय में दोपहर 12 बजे इन समुदायों के प्रतिनिधि अपना पक्ष रखेंगे। सुनवाई में अयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, भुवन भूषण कमल और सचिव ए. नीरजा शामिल होंगी।

भोपाल के 20 से ज्यादा क्षेत्रों में आज बिजली गुल
राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा क्षेत्रों में गुरुवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते बिजली कंपनी ने शटडाउन किया है। वाल्मी, यशोदा विहार, कृष्णा फ्रेंड कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। अहीर मोहल्ला, पतरा धोबी घाट, बरखेड़ी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से सुबह 11 बजे तक बिजली कटौती होगी।

इन इलाकों में भी बिजली गुल
सुरुचि नगर, गंगा नगर, चित्रगुप्त और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक लाइट कटौती होगी। देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस 1 व 2, बैरसिया रोड, पन्ना नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। शिरडीपुरम और आसपास के क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक लाइट गुल रहेगी। दानिश हिल्स व्यू, कान्हा कुंज, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव और आसपास के क्षेत्र में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक लाइट बंद रहेगी।

रानी कमलापति से स्पेशल ट्रेन, महाकुंभ पहुंचने में होगी सुविधा
भोपाल के (रानी कमलापति) रेलवे स्टेशन से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी। भोपाल से सोमवार और गुरुवार को महाकुंभ के लिए श्रद्धालु जा सकेंगे। गुरुवार को इसकी शुरुआत होगी। रेलवे ने महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की मांग और आस्था को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ महामेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी। यह मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी। सुबह 11.10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। दोपहर 2.45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 16 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

गहोई वैश्य समाज 19 को निकालेगा सूर्यदेव की शोभायात्रा
गहोई दिवस 19 जनवरी को मनाया जाएगा। इस मोके पर गहोई वैश्य समाज पंचायत के आराध्य भगवान सूर्यदेव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा सुबह 10 बजे समाज की जुमेराती स्थित धर्मशाला से शुरू होगी। शोभायात्रा में धर्म ध्वजा, डीजे, ढोल, तासे, बैंड के साथ अश्वरथ पर भगवान सूर्यदेव की पीतल की प्रतिमा खास आकर्षण का केंद्र होगी। शोभायात्रा सिंधी मार्केट, भवानी चौक, मोती मस्जिद, रेतघाट, कमला पार्क, पोलोटेक्निक चौराहा होते हुए हिंदी भवन पहुंचेगी। यहां भगवान सूर्यदेव की पूजा आराधना की जाएगी। इस अवसर पर समाज की महिलाओं और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।

कायस्थम: 13 श्रेणी के 45 कायस्थ प्रतिभाओं का होगा सम्मान
कायस्थम भोपाल की ओर से शुक्रवार(17 जनवरी) को रविन्द्र भवन में शाम 4:30 बजे से कायस्थम 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 13 अलग-अलग श्रेणियों में 45 कायस्थ प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही कायस्थ समाज के गायकों द्वारा सदाबहार गीत और राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नृत्यांगनाओं द्वारा भरतनाट्यम एवं कथक की प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की परिधानम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों में पहने जाने वाले ऐसे परिधान जिससे भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है जैसे साड़ी एवं अन्य वेशभूषा का प्रदर्शन होगा।

हमीदिया के कर्मचारी आज से करेंगे हड़ताल
हमीदिया अस्पताल में गुरुवार(16 जनवरी) से दो माह के अंदर तीसरी हड़ताल होने जा रही है। सुबह 7 बजे से कंप्यूटर ऑपरेटर, ओटी टेक्नीशियन, वार्ड बॉय और लैब टेक्नीशियन काम बंद कर प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि दो माह से वेतन नहीं मिला है। यही नहीं दिवाली बोनस और राष्ट्रीय अवकाश पर काम करने का वेतन तक नहीं दिया है। पिछली बार प्रबंधन के आश्वासन पर हड़ताल खत्म कर दी गई थी लेकिन इसके बाद करीब 400 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के नोटिस भेज दिया। इन सभी के विरोध में गुरुवार सुबह 7 बजे से हड़ताल करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story