Bhopal Road Accident: 80 फीट रोड पर तेज रफ्तार थार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

road accident
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
MP के भोपाल में रविवार (24 नवंबर) की रात बड़ा हादसा हो गया। इज्तिमा में श्रमदान करके लौट रहे बाइक सवार दोस्तों को महिंद्रा थार ने टक्कर मार दी।

Bhopal Road Accident: भोपाल में रविवार (24 नवंबर) की रात दर्दनाक हादसा हो गया। इज्तिमा में श्रमदान करके लौट रहे 3 दोस्त हादसे का शिकार हो गए। 80 फीट रोड पर तेज रफ्तार थार जीप ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। तीनों उछलकर गिरे और मौत हो गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्दनाक छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है।

जानें कब, कैसे हुआ हादसा
ऐशबाग की अली अहमद कॉलोनी निवासी अलफैज (20), समीर (19) और समीर पुत्र नज़ाकत (18) रविवार को ईटखेड़ी में होने वाले इज्तिमा में श्रमदान करने गए थे। यहां से लौटने के बाद समीर अली अपने परिवार से मिलने करोंद चला गया। परिवार से मिलने के बाद तीनों दोस्त बाइक से ऐशबाग के लिए रवाना हुए। 80 फीट रोड पर थार जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अलफैज की मौके पर मौत हो गई। समीर नाम के दोनों युवकों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Bhopal: ग्रीन सिग्नल पर धीरे-धीरे चल रही स्कूटी को कॉलेज बस ने पीछे से मारी टक्कर, 1 की मौत, कई गंभीर

परिवार से मिलने के बाद लौट रहे थे ऐशबाग
समीर पुत्र नजाकत का परिवार करोंद में रहता है। समीर की मां इन दिनों बीमार हैं। रविवार को इज्तिमा में श्रमदान करने के बाद समीर अपने दोस्त अलफैज और समीर पुत्र हनीफ खान के साथ अपने परिवार से मिलने करोंद चला गया। मां, भाई और बहनों से मिलने के बाद तीनों ऐशबाग के लिए रवाना हुए। नई मंडी के पास स्थित 80 फीट रोड पर हादसे का शिकार हो गए।

Carpentry का काम करते थे तीनों
तीनों दोस्त कारपेंटरी का काम करते थे। न्यू मार्केट में उनकी साइट चल रही है। करोंद से समीर पुत्र नजाकत अली को दूर पड़ती थी। पिछले चार महीन से वह दोस्त पुत्र हनीफ घर के करीब किराए से रहने लगा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शवों को परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस थार चालक की तलाश में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story