Bhopal News: राजधानी में पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Bhopal News
X
पिपलानी थाने पर मामला दर्ज।
पुलिस ने इस मामले में केवल एक ही आरोपी बनाया है। हालांकि पीड़ित का सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है जिसमें वह पेट्रोल डालने की वारदात में चार से पांच बदमाशों के नाम बता रहा है।

प्रशांत शुक्ला, भोपाल। राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिपलानी इलाके में एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। मामला पैसो के लेन देन के विवाद से जुड़ा है, आरोपी कबाड़े का व्यापारी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक मामले का पीड़ित रोहित जोगी सतनामी नगर में रहता है। बीमा अस्पताल के पास आदिल खान की कबाड़े की शॉप है। रोहित पहले इसके यहां काम करता था। कुछ दिनों पहले उसने काम छोड़ दिया था। सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे करीब वह आदिल से अपना पैसा मांगने गया था।

हमीदिया अस्पताल में चल रहा उपचार
इस दौरान दोनो का विवाद हो गया। कबाड़ा व्यवसायी ने देखते ही देखते युवक पर पेट्रोल डालकर दिया और माचिस से आग लगा दी। घटनाक्रम में युवक गंभीर रूप से झुलस गया है, उसका उपचार हमीदिया अस्पताल में जारी है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के बयान लिए है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पुलिस ने इस मामले में केवल एक ही आरोपी बनाया है। हालांकि पीड़ित का सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है जिसमें वह पेट्रोल डालने की वारदात में चार से पांच बदमाशों के नाम बता रहा है। हालांकि थाना प्रभारी अनुराग लाल का कहना है कि पीड़ित ने अभी तक अपने बयानों में एक आरोपी का नाम लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। घटनास्स्थल के आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story