Bhopal News: LNCT कॉलेज में सनबर्न डीजे नाइट, जमकर झूमें छात्र

Sunburn DJ night
X
Sunburn DJ night
Bhopal News: यह कार्यक्रम बेरसिया रोड स्थित जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं के बीच खासा चर्चित रहा।

Bhopal News: भोपाल के एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के एलएन यूनिवर्स महोत्सव में बीती रात सनबर्न डीजे नाइट का आयोजन किया गया। फेस्ट के तीसरे और आखिरी दिन यह कार्यक्रम बेरसिया रोड स्थित जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं के बीच खासा चर्चित रहा। डीजे रेवेटोर और डीजे सोनल ने अपने धमाकेदार संगीत से कार्यक्रम में समा बांध दिया।

Sunburn DJ night
Sunburn DJ night

झूमें स्टूडेंट्स
इलेक्ट्रॉनिक संगीत की धुनों पर स्टूडेंट्स जमकर नाचे। हाई एनर्जी लेवल बनाए रखने के लिए दोनो डीजे ने लगातार लोकप्रिय ट्रैक्स छोड़े। लेजर लाइट्स, धुएं का ख्याल और शानदार साउंड सिस्टम ने पूरे माहौल को अविस्मरणीय बनाया ,डीजे ने अपने बेहतरीन ट्रैक्स के साथ-साथ कुछ लोकप्रिय बॉलीवुड रीमिक्स भी शामिल किए, जिस पर छात्रों ने जमकर डांस किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story