Bhopal News: पब्लिक कनेक्ट रहेगी कलेक्टोरेट की नई बिल्डिंग, हाईटैक रहेगा जनसुनवाई कक्ष 

Collectorate
X
Collectorate
Bhopal News: प्रोफेसर कॉलोनी में बनाई जा रही कलेक्टोरेट की नई बिल्डिंग डेढ़ लाख स्क्वायर फीट में बनेगी, जिसमें चार फाइव जी बिल्डिंग बनाई जाएंगी।

वाहिद खान, भोपाल। प्रोफेसर कॉलोनी में बनाई जा रही कलेक्टोरेट की नई बिल्डिंग डेढ़ लाख स्क्वायर फीट में बनेगी, जिसमें चार फाइव जी बिल्डिंग बनाई जाएंगी। यहां संभाग कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, पांच एडीएम, नाजिर शाखा, खनिज शाखा, आबकारी विभाग, खाद्य विभाग, निर्वाचन के लिए अलग से कार्यालय, खाद्य विभाग व इनसे संबंधित कार्यालयों, बाबुओं के बैठने की व्यवस्था, कॉफ्रेंस कक्ष, रिकॉर्ड रूम, लोकसेवा गारंटी केंद्र, एसएलआर, अधिवक्ता कक्ष व अन्य कार्यालय इसी बिल्डिंग में आएंगे। बिल्डिंग को पब्लिक कनेक्ट बनाया जाएगा उनके लिए अलग से कक्ष भी बनाए जाएंगे।

जनसुनवाई कक्ष काफी हाइटेक होगा, वहीं अलग-अलग बिल्डिंग में अफसरों की बैठक के लिए भव्य कक्ष बनाए जाएंगे। इस संबंध में शनिवार को संभाग कमिश्नर संजीव सिंह ने जिला प्रशासन और हाउसिंग बोर्ड के साथ बैठक रखी।

अफसरों ने बताया कि शुरआती काम शुरु करने के लिए अठारह भवनों को हटाया जा रहा है, जिसके लिए यहां संचालित दफ्तरों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। संभाग कमिश्नर ने इसमें कुछ सुधार की हिदायत दी है। बिल्डिंग को पूरी तरह से पब्लिक कनेक्ट बनाने पर जोर दिया गया। भविष्य को देखकर इस बिल्डिंग में सोलर एनर्जी से लेकर प्राकृतिक प्रकाश तक की व्यवस्था की गई है।

500 करोड़ का है प्रोजेक्ट
प्रोफेसर कॉलोनी में नई कलेक्टोरेट, पुल व अन्य बंगले बनाए जाने हैं। ये पूरा प्रोजेक्ट करीब पांच सौ करोड़ का है। रीडेंसिफिकेशन के तहत इसका निर्माण किया जाएगा। कलेक्टोरेट को यहां शिफ्ट करने से पहले तीन जगहों पर प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन फाइनल ये हुआ है।

एक बिल्डिंग में रहेंगे सभी दफ्तर
नई कलेक्टोरेट को पूरी तरह से पब्लिक कनेक्ट बनाया जाएगा। यहां जनता को आने के बाद अलग-अलग कार्यालय में चक्कर काटने नहीं होंगे। सभी दफ्तरों को एक ही बिल्डिंग में शिफ्ट करने की योजना है। इस संबंध में काम शुरु कर दिया गया है।
संजीव सिंह, संभाग कमिश्नर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story