GIS 2025: भोपाल में UK की कंपनी खोलेगी इंटरनेशनल स्कूल, स्किल और एजुकेशन सेक्टर में हुए 8 MOU; जानें डिटेल्स् 

Global Investors Summit MOU
X
GIS 2025: भोपाल में UK की कंपनी खोलेगी इंटरनेशनल स्कूल, स्किल और एजुकेशन सेक्टर में हुए आठ MOU
GIS 2025: मध्य प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटि में सोमवार (24 फरवरी) को स्किल और एजुकेशन सेक्टर के लिए 8 MOU हुए हैं।

MP Global Investors Summit: मध्य प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट और एजुकेशन सेक्टर में बड़े निवेश की तैयारी है। सोमवार (24 फरवरी) को भोपाल में हुई ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटि में यूके की श्रियुसबरी स्कूल सहित 8 औद्योगिक घरानों ने MOU साइन किया। यूके का श्रियुसबरी ग्रुप भोपाल में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लेस स्कूल खोलने की इच्छा जताई है।

500 करोड़ निवेश करेगा श्रियुसबरी ग्रुप
श्रियुसबरी ग्रुप भोपाल में अंतरराष्ट्रीय स्कूल के लिए 500 करोड़ रुपए निवेश करेगा। अगस्त 2025 से इस स्कूल के संचालन का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 11 से 18 वर्ष की आयु के छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे 500 से अधिक युवाओं को रोजगार के मौके मिलेगा।

विश्वकर्मा समूह यूनिवर्सिटी खोलेगा
विश्वकर्मा समूह ने भी अगले 5 साल में 500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिया है। विश्वकर्मा समूह के अध्यक्ष डॉ. भरत अग्रवाल ने बताया, मध्यप्रदेश में हम स्व-वित्तपोषित विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे। जहां 25,000 छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी। 2,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। शोध और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।

MP में यह कंपिनयां भी करेंगी निवेश

  • जागरण सोशल वेलफेयर सोसायटी ने मध्य प्रदेश में शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में निवेश की इच्छ जताई है। जागरण ग्रुप के अध्यक्ष हरिमोहन गुप्ता ने इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और गौतम टेटवाल की मौजूदगी सरकार से एमओयू किया है।
  • ट्राइडेंट ग्रुप ने एसएसआर ग्लोबल कौशल पार्क में एफआईएएटी योजना के तहत प्रशिक्षण सामग्री, तकनीकी शिक्षण प्रणाली और प्रशिक्षण के में सहयोग करने का निर्णय लिया है।
  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटि में मध्य प्रदेश सरकार ने जीआईजेड और श्नाइडर, जीआईजेड और सीमेंस, साइंटेक टेक्नोलॉजीज, अपना टाइम टेक प्राइवेट लिमिटेड, मार्तंडक सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, उन्नति फाउंडेशन और वन वर्ल्ड अलायंस जापान के साथ समझौते किए हैं।
  • सिंगापुर आईटीई शिक्षा सेवा के मुख्य परिचालन अधिकारी लिम बून टियॉन्ग, ईवाई के प्रतिनिधि गौरव तनेजा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के एचआर प्रमुख वैभव गोयल, इंडो-जर्मन ग्रीन कौशल परियोजना के प्रमुख मोहम्मद बदरान, श्नाइडर इलेक्ट्रिक की टीम प्रमुख मेरी कैस्टेला और एक्सेंचर के प्रबंध निदेशक नवीन गुप्ता ने भी निवेश संभावनाओं पर चर्चा की।

उद्योगों संग साझेदारी मजबूत कर रही सरकार
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव रघुराज एम. राजेंद्रन ने कहा, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट केवल निवेशकों को आकर्षित करने का मंच नहीं, बल्कि यह उद्योगों की आवश्यकताओं को समझकर प्रशिक्षित कार्यबल तैयार करने की नीति-निर्माण का भी मौका देती है। मध्य प्रदेश सरकार उद्योगों के साथ साझेदारी मजबूत कर रही है। हम नए निवेशकों को जोड़ने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story