न्याय की उम्मीद टूटी, दुष्कर्म पीड़िता ने दे दी जान: भिंड में 21 घंटे फंदे लटकता रहा शव, पुलिस के खिलाफ आक्रोश

Bhind Rape Victim Suicide
X
भिंड में दुष्कर्म पीड़िता की सुसाइड के बाद सड़क पर बिलाप करती महिलाएं।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार, 3 अगस्त को दुष्कर्म पीड़िता ने सुसाइड कर ली। उसका शव 21 घंटे फंदे से लटकता रहा। पुलिस पर आरोपियों काे बचाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण SP को बुलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन वह नहीं आए।

Bhind News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां न्याय की उम्मीद टूटने से दुष्कर्म पीड़िता ने सुसाइड कर ली। परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन के चलते पीड़िता का शव 21 घंटे तक फंदे से लटकता रहा। प्रदर्शनकारी एसपी को मौके पर बुलाने पर अड़े थे।

मामला भिंड जिले के देवरी गांव का है। यहां 21 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने शनिवार दोपहर 3 बजे फंदा लगकर खुदकुशी कर ली थी। सूचना मिलते ही दबोह थाने से पुलिस जवान पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने उन पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए शव नहीं उतरने दिया और एसपी को बुलाने की मांग करने लगे, लेकिन एसपी नहीं आए। दूसरे दिन रविवार दोपहर 12 बजे एएसपी संजीव पाठक मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह है पूरा मामला
पीड़ित परिवार ने बताया, दतिया जिले के कर्रा गांव निवासी सौरभ राजपूत पिता वीरेंद्र ने शादी का झांसा देकर 27 मई को बेटी को भगा ले गया था, लेकिन चार दिन ही शादी करने से मुकर गया। 31 मई को दबोह थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई।

SI ने राजीनामा के लिए धमकाया
पीड़ित परिवार ने बताया, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दबोह थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुर्द। वहां पदस्थ एसआई भान सिंह सिसोदिया राजीनामा के लिए दबाव बना रहे थे। उन्होंने शनिवार दोपहर राजीनामा के लिए धमकी दी थी, जिससे दुखी होकर बेटी ने फांसी लगा ली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story