MLA-कलेक्टर विवाद: भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह की लगी क्लास; भोपाल में मांगनी पड़ी माफी

MP Politics: कलेक्टर से विवाद पड़ा भारी; भिंड विधायक की भोपाल में लगी क्लास
X
MP Politics: कलेक्टर से विवाद पड़ा भारी; भिंड विधायक की भोपाल में लगी क्लास

भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को कलेक्टर से विवाद के चलते भाजपा संगठन ने भोपाल बुलाकर फटकार लगाई। नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के कार्यकाल की यह पहली सख्त कार्रवाई है। जानें पूरी खबर।

Bhind BJP MLA Narendra Kushwah: मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव विवाद को गंभीरता से लिया है। खाद संकट को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इस पर विधायक कुशवाह को भोपाल तलब किया। शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने कड़ी फटकार लगाई। साथ ही चेताया कि भविष्य में ऐसा बर्ताव न करें। अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

विधायक को किया आगाह

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन मंत्री और प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में विधायक कुशवाह को स्पष्ट कहा गया कि सरकार की छवि धूमिल करने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधायक नरेंद्र कुशवाहा ने बैठक में अपनी बात को घुमाते हुए रखने की कोशिश की, लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने उनकी रणनीति को भांपते हुए स्पष्ट कर दिया कि पार्टी लाइन से हटकर कोई आचरण क्षम्य नहीं होगा।


विधायक ने मांगी माफी

विधायक नरेंद्र कुशवाह ने लंबी मीटिंग के बाद खेद जताया। कहा, वे तो किसानों की समस्या लेकर कलेक्टर के पास गए थे, लेकिन आपसी तालमेल की कमी के कारण बात बिगड़ गई। उन्होंने संगठन को आश्वास्त किया कि भविष्य में ऐसा कोई व्यवहार नहीं करेंगे। जिससे सरकार और पार्टी की छवि धूमिल हो।

हेमंत खंडेलवाल की पहली बड़ी कार्रवाई

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में यह पहली बार है जब किसी विधायक को इतनी सख्ती से तलब किया गया और फटकार लगाई गई। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि खंडेलवाल संगठन में अनुशासन और जवाबदेही को प्राथमिकता दे रहे हैं।

क्या है पूरा विवाद?
भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह पिछले दिनों खाद संकट को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे। बाचतीच के दौरान दोनों में तीखी बहस हो गई, जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर पर हाथ उठा लिया। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ गया। पढ़ें पूरी खबर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story