गोहाना में हादसे का शिकार हुए मजदूर: तंबाकू गोदाम के टैंक में दम घुटने से हुई 3 की मौत, दीवार तोड़कर निकाले शव

Police and JCB machine reached the spot.
X
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व जेसीबी मशीन। 
गोहाना में तंबाकू के गोदाम में सीरा तैयार करने के लिए बनाए गए टैंक में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची ।

गोहाना/सोनीपत: बरोदा रोड स्थित हुकम चंद मंडी के पीछे तंबाकू के गोदाम में सीरा तैयार करने के लिए बनाए गए टैंक में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। रस्सी टूटने से बाल्टी टैंक में गिर गए थी। बाल्टी निकालने के लिए एक श्रमिक सीढ़ी लगाकर टैंक में उतरा तो वह दम घुटने से बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे निकालने के लिए बाद में दो लोग अलग-अलग टैंक में उतरे और वे भी बेहोश होकर गिर पड़े। टैंक में गैस बनी हुई थी जिसके चलते यह हादसा हुआ। तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर दीवार को तोड़ा, जिसके बाद तीनों के शवों को निकाला गया। शहर थाना गोहाना पुलिस जांच कर रही है।

गोदाम में अंडरग्राउंड बनाया हुआ था टैंक

शहर में रहने वाले पंकज गर्ग ने हुकम चंद मंडी की पिछली तरफ और एफसीआइ के गोदाम के बीच की गली में गुप्ता तंबाकू कंपनी के नाम से गोदाम बना रखा है। गोदाम में अंडरग्राउंड टैंक बनाया हुआ है, जहां पर तंबाकू में डालने के लिए गुड़ से सीरा तैयार किया जाता है। टैंक में वेंटीलेशन की जगह नहीं थी। वीरवार दोपहर लगभग 12 बजे गोदाम में उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के गांव आटा के अरुण व ओमपाल और अन्य श्रमिक काम कर रहे थे। इसी दौरान टैंक से सीरा निकाला जा रहा था। अचानक रस्सी टूटने से बाल्टी टैंक में जा गिरी। श्रमिक सीढ़ी लगाकर टैंक से बाल्टी निकालने लगे। अरुण सीढ़ी लगाकर बाल्टी निकालने के लिए टैंक में उतरा।

टैंक में बनी गैस के कारण हुई मौत

टैंक में गैस बनी हुई थी, जिसके कारण टैंक में उतरा अरुण बेहोश होकर गिर पड़ा। बाहर खड़े ओमपाल और अन्य ने आवाज दी तो अरुण की तरफ से जवाब नहीं आया। इसके बाद ओमपाल उसे निकालने के लिए टैंक में उतरा तो वह भी बेहोश होकर गिर पड़ा। इसी दौरान लोगों की वहां भीड़ लग गई। गांधी नगर का सतीश कुमार टैंक में से ओमपाल व अरुण को निकालने के लिए उतरा तो वह भी अंदर ही रह गया। इसके बाद भीड़ से मीनाक्षी कालोनी जसमीर रस्सी बांधकर टैंक में उतरा तो उसका भी दम घुटने लगा। उसने आवाज दी तो उसे बाहर खींच लिया गया।

दीवार तोड़कर निकाले शव

सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी को मौके पर लाया गया। जीआरपी चौकी प्रभारी बलवान सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने शहर थाना गोहाना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अग्निशमन केंद्र की टीम को बुलाया। जेसीबी से गोदाम और टैंक की दीवार तोड़ी गई। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने तीनों लोगों को टैंक से निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। शहर थाना गोहाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story