सोनीपत में पुलिस का एक्शन: अवैध शराब से भरी बोलेरो पिकअप पकड़ी, 200 पेटियां बरामद

Sonipat Crime News
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Sonipat Crime News: सोनीपत में पुलिस नें पिकअप गाड़ी से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Sonipat Crime News: सोनीपत में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी से करीब 200 पेटी अवैध शराब कब्जे में ली है। कार्रवाई के दौरान गाड़ी का मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस को मामले के बारे में कैसे पता लगा ?

सदर थाने के ASI अजय का कहना है कि वह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। उस दौरान उन्हें सूत्रों के हवाले से पता लगा था कि बिधल गांव में श्री बालाजी पब्लिक स्कूल के सामने डिस्पेंसरी के पास सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो पिकअप (नंबर HR-69F-4698) खड़ी हुई है, जिसमें अवैध शराब की पेटियां है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी के आगे पीली नंबर प्लेट लगी थी, जबकि पीछे नंबर प्लेट नहीं थी।

हर पेटी से 48 बोतलें बरामद

पुलिस ने आसपास के लोगों से गाड़ी के मालिक के बारे में पता किया, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो, प्लास्टिक की क्रेटों के पीछे गत्ते की पेटियों में 'इम्पीरियल स्टाइल' मार्का की अवैध शराब मिली। हर पेटी में 48 बोतले थीं, पुलिस ने कुल 200 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने पेटी में से एक बोतल का सैंपल लिया और शराब की पेटियों सील कर दिया गया। पुलिस ने शराब समेत महिन्द्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया।

Also Read: नायब सिंह सैनी सरकार का बड़ा ऐलान, पिंजौर में 100 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने जब गाड़ी का रिकॉर्ड खंगाला तब पता लगा कि गुमड़ के रहने वाले प्रदीप के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने रिकॉर्ड में दिए गए मोबाइल नंबर कॉल भी किया, लेकिन वह बंद आ रहा था। इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता ASI अजय का कहना कि अज्ञात आरोपी ने धारा 61-4-2020 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध किया है। इस मामले को लेकर सदर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Also Read: गुरुग्राम में दो दिन बंद रहेगी पेयजल की सप्लाई, इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story