गोहाना में युवक की हत्या: मुंडलाना से लेकर आए थे दोस्त, पीट पीट कर दिया वारदात को अंजाम 

Case registered in the matter of murder of a youth in Gohana.
X
गोहाना में युवक की हत्या के मामले में केस दर्ज। 
गोहाना में गांव मुंडलाना के युवक की उसके दोस्तों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना पाकर मृतक के परिजन व पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

गोहाना/सोनीपत: गांव मुंडलाना के युवक की शहर में पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसके साथी घर से बुलाकर लाए थे। शहर में एक होटल के पास उससे मारपीट की गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया तो स्टाफ को बताया कि वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि होटल संचालक व उसके साथियों द्वारा युवक से मारपीट की गई थी।

घर से बुलाकर लाए थे दोस्त

गांव मुंडलाना निवासी दीपक ने बताया कि वीरवार दोपहर को गांव का जोगिंद्र, हन्नी व पप्पू उसके भाई सोमबीर उर्फ सोनू को घर से बुलाकर ले गए थे। उसे शाम छह बजे सूचना मिली कि उसका भाई झगड़े में लगी चोटों के चलते गांव खानपुर कलां में बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में दाखिल है। वह अस्पताल पहुंचा तो उसके भाई को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल से पुलिस के पास सूचना गई कि सड़क दुर्घटना में घायल सोनू की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

एक माह पहले हुआ था झगड़ा

मृतक के भाई दीपक ने बताया कि एक माह पहले जोगिंद्र, हन्नी व पप्पू के साथ उसके भाई का झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में उन्होंने अपने साथी गांव चिड़ाना के राकेश, नौल्था गांव के सोनू और अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की है। उसका भाई सोमबीर इको पर सहायक का काम करता था। शहर थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि सोमबीर व उसके गांव के तीन युवक शहर में रोहतक रोड स्थित एक होटल में खाना खाने के लिए आए थे। सोमबीर खाना खाने के बाद होटल से बाहर आया और होटल मालिक की गाड़ी में बैठ गया। होटल मालिक ने उसे गाड़ी से उतारा तो झगड़ा हो गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story