सोनीपत में युवक की हत्या: पहले शराब पिलाई, फिर वारदात को दिया अंजाम; 2 दिन से लापता था मृतक

Crime News
X
Crime News
हरियाणा के सोनीपत में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक का शव गांव रेवली रजबाहे के पास खेतों पर पड़ा मिला। मृतक दो दिन से लापता था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सोनीपत: सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र के गांव रेवली रजबाहा के पास देवडू गांव के खेतों में कच्चे रास्ते पर युवक की शराब पिलाने के बाद धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। युवक दो दिन पहले घर से काम पर जाने के लिए निकला था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

काम पर जाने के लिए निकला था युवक
विकास नगर निवासी कोमल ने बताया कि उनका पति रुपेश चार सितंबर को सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। उन्होंने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि रेवली रजबहा के पास देवडू के खेतों में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। उसे नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। वह परिवार के सदस्यों संग अस्पताल में पहुंची तो पति के शव की पहचान की। पुलिस ने कोमल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

घटनास्थल से मिली शराब व पानी की बोतल
पुलिस ने मौके से शराब व पानी की बोतल के साथ खाने का सामान भी बरामद किया। आशंका है कि पहले हमलावरों ने रुपेश को शराब पिलाई। उसके बाद रुपेश के सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। कोमल के पास रुपेश से तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटी व एक बेटा शामिल है। रुपेश मेहनत मजदूरी करता था। कोमल की छोटी बहन भी उनके परिवार में ही देवर के साथ विवाहित है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रजवाहे के पास मिला था शव
शहर थाना के जांच अधिकारी एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि रजवाहे के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने वारदात स्थल से जरूरी नमूने एकत्रित किए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतका की पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द से जल्द हत्यारोपितों को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story