हरियाणा में डीएपी की किल्लत: खाद की कमी से परेशान किसानों ने जाम किया रोड, सिरसा के विधायक ने सरकार को दी चेतावनी

Farmer Protest Sirsa
X
सिरसा में किसानों का प्रदर्शन
खाद की किल्लत से परेशान सिरसा के किसानों ने जबवाली रोड को जाम कर दिया है। इस बीच सिरसा विधायक गोकुल सेतिया भी मौजूद रहे और उन्होंने किसानों के साथ मिलकर नारेबाजी की।

Shortage of DAP in Haryana: हरियाणा के कई जिलों से लगातार खाद की किल्लत से किसानों के परेशान होने की खबर सामने आ रही है। नया मामला सिरसा का है। सिरसा में डीएपी खाद की कमी से परेशान किसानों ने डबवाली रोड जाम कर दिया है। इस दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तुरंत खाद की व्यवस्था कराने की बात कही। इस प्रदर्शन के दौरान सिरसा के विधायक भी किसानों को समर्थन देने पहुंचे और उनके साथ धरना दिया।

कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने किसानों संग किया प्रदर्शन

सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया किसानों के समर्थन में पहुंचे और सरकार से खाद की आपूर्ति करने की मांग की। उन्होंने कहा कि रबी फसल के लिए डीएपी खाद बहुत ज्यादा जरूरी है। खाद की आपूर्ति नहीं की जाएगी तो किसानों की फसलें खराब हो सकती हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द किसानों की खाद की समस्या का समाधान किया जाए, वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों से बातचीत की कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। अधिकारियों ने जल्द खाद आपूर्ति को बहाल करने का आश्वासन दिया।

क्यों हो रही खाद की कमी

वहीं हाल ही में इस मामले में हरियाणा कृषि और किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक राजबीर सिंह ने खाद की कमी स्वीकार की थी। उन्होंने कहा था कि हरियाणा को लगभग 25 हजार मीट्रिक टन खाद की जरूरत है, लेकिन हमें मात्र 8 हजार मीट्रिक टन खाद ही मिली है। जल्द ही खाद की आपूर्ति होने की उम्मीद है। इस मामले में किसानों का कहना है कि वे लोग कई दिनों से खाद की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक खाद नहीं मिली है। वे दुकानों के चक्कर काट रहे हैं, घंटों लंबी लाइन में लग रहे हैं लेकिन डीएपी खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

ये भी पढ़ें: जेपी विधायक ने छुट्टी के दिन भी किसानों को दिलवाई खाद, बोले-10 दिन में परेशानी दूर नहीं हुई, तो दूंगा धरना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story