डबवाली में बब्बर खालसा की धमकी से मचा हड़कंप : पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले की चेतावनी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

Security personnel deployed at Punjab and Rajasthan border in Dabwali, Haryana
X
हरियाणा के डबवाली में पंजाब और राजस्थान सीमा पर सुरक्षाकर्मी तैनात
हरियाणा के डबवाली में बब्बर खालसा द्वारा पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पंजाब सीमा से सटे क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और वाहनों की सख्त जांच की जा रही है। पुलिस सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।

हरियाणा में बब्बर खालसा की धमकी से मचा हड़कंप : हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों की नींद उस वक्त उड़ गई जब आतंकी संगठन बब्बर खालसा की ओर से पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले की धमकी मिली। इस धमकी के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पंजाब सीमा से लगे डबवाली बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया है।

पंजाब बॉर्डर पर सख्ती, सभी गाड़ियों की जांच शुरू

डबवाली जो पंजाब और राजस्थान की सीमाओं से सटा हुआ इलाका है, वहां पुलिस ने पंजाब से आने वाले हर वाहन की जांच शुरू कर दी है। खासकर बठिंडा और मलोट की तरफ से आने वाली गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जांच के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डॉग स्क्वॉड, बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट और स्पेशल ब्रांच को भी तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने खुद संभाला मोर्चा

सिरसा के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी पुलिस थानों और चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और विशेष रूप से पंजाब सीमा से लगे क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया है और सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। इसके अलावा हर चौकी पर CCTV कैमरे और नाइट विजन डिवाइस के जरिये भी निगरानी रखी जा रही है।

संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन सतर्क

बब्बर खालसा की धमकी को हल्के में न लेते हुए पुलिस और प्रशासन ने सिरसा के अलावा आसपास के जिलों में भी सतर्कता बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, यह धमकी पंजाब के एक खुफिया इनपुट के बाद हरियाणा पुलिस तक पहुंची थी, जिसमें आतंकी संगठन द्वारा हरियाणा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना की बात सामने आई थी।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से मांगी ये मदद

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और सभी सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा में आतंकी संगठन की ओर से मिली धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। डबवाली जैसे संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस की सक्रियता और आम जनता की सजगता से ही प्रदेश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

ये भी पढ़े : रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने बदली लेन... पीछे से आ रही कार घुसी, यूपी के ड्राइवर की दर्दनाक मौत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story